रतनपुर में एक करोड़ पचास लाख रुपए का विकास कार्यों का हुआ…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
रतनपुर नगरपालिका के वार्ड 12 एवं 13 में सीसी रोड निर्माण बाबूहाट से मौली चौक तक एवं भारत पाटले के घर से चौहान पारा तक उर्दू स्कूल तक नाली निर्माण ,इदरीश बेग के घर से जहूर बेग के घर तक सीसी रोड निर्माण,हटरी चौक मंच में सौंदरीकरण मौली चौक से बेद तालाब तक नाली निर्माण, मानिक कश्यप के घर से शिव कुमार धीवर नाली निर्माण, मौली चौक से बेद तालाब तक सीसी रोड का हुआ भूमि पूजन जिसमें उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, पार्षद हकीम मोहम्मद, पार्षद पति संतोष प्रजापति रविंद्र दुबे जीतू पतले , प्रमोद कश्यप , घासी राम कश्यप,,रामस्नेही कश्यप,भारत पाटले ,बजरंग जलकारे, दीपेश जलकारे ,एवं वार्ड के वरिष्ठ जन नागरिक मौजूद रहे,
Post Views: 2