देवेश शर्मा के जसगीतों में झूमे श्रद्धालु- भारत संपर्क

0

देवेश शर्मा के जसगीतों में झूमे श्रद्धालु

कोरबा। एकता दुर्गा उत्सव समिति सांस्कृतिक मंच इंदिरा चौक में छत्तीसगढ़ी देवी जसगीत के गायक देवेश शर्मा के गाये जसगीत तोला बंदों दाई तोला बंदों न..और नदियां में रोये दाई लइका..इस गीत पर उपस्थित जनसमुदाय दर्शकगण थिरकते हुए गीतों के साथ झूमते रहे। नवरात्र पर्व पर सांस्कृतिक मंच इंदिरा चौक दुर्गा पंडाल में एकता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा जसगीत जागरण का आयोजन किया गया था। जिसमें जसगीत गायक देवेश शर्मा द्वारा गाये गीतों की प्रस्तुति दी गई। तीन घंटे चले जागरण कार्यक्रम में देवेश शर्मा अपने सभी गीतों को देवी झांकी के साथ बारी बारी से प्रस्तुत किए। इसके अलावा रामभजन व हनुमान चालीसा को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किये। देवेश शर्मा के गीतों को सुनने काफी दूर दूर के ग्रामीण आये हुए थे काफी आ भीड़ रही। कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क