सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में…- भारत संपर्क

0

सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में शिवलिंग पर बेल पत्र का चढ़ावा के साथ किया जलाभिषेक

कोरबा। सावन महीना के पहला सोमवार होने से जिले के शिवालयों में सुबह से शिवभक्तों की भीड़ लगी रही है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर बेल पत्र का चढ़ावा करने के साथ जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने पुण्यलाभ अर्जित किया। शिवभक्ति से ओतप्रोत सावन महीना के शुरूवात होने के साथ ही गांव से लेकर शहर तक आस्था व भक्ति का उत्साह उमड़ पड़ा है।सावन के पवित्र महीना शिव पूजन के विशेष माना जाता है। सावन माह शुरू होने के बाद पूरा वातावरण शिवमय हो गया है। इस वर्ष सावन माह में 5 सोमवार पड़ रहा है। शुरूवात में ही पहला सोमवार होने से श्रद्धावान भक्तों का शिवालयों में सुबह से ही तांता लगा रहा । विधि विधान से पूजा आराधना करने के लिए भक्तों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। महामृत्युंजय जाप के साथ कई मंदिरों में जलाभिषेक किया जाता रहा है। शहर स्थित साडा शिवमंदिर में भक्तों का सुबह से ही आगमन शुरू हो गया था। शिवलिंग में जलाभिषेक कर आंक, कनेर सहित शिव को प्रिय बेल पत्र अर्पित किया गया। मंदिर में कतार बद्ध श्रद्धालुओं ने पारी का इंतजार जलाभिषेक किया। सप्तदेव मंदिर में स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा करने श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। रविशंकर नगर स्थित शिवालय में श्रद्वालुओं की कतार सुबह से लगी रही।जिला जेल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी गोकुल धाम में आयोजित शिवपूजा में भक्तों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई। शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सावन महीने में राम चरित मानस पाठ का विशेष महत्व होता है। गांव के मानस टोलियों द्वारा मानस गायन का आयोजन किया जा रहा है। दिन भर पूजा आराधना के बाद मंदिरों में रामायण गान व परायण पाठ का दौर शुरू हो गया है। दर्री रोड स्थिति मां भवानी मंदिर में रामायण के परायण पाठ किया जा रहा है। बेल पत्र का चढ़ावा शिवालयों में किया गया। बेहतर खेती के लिए भक्तों ने भगवान शंकर से अच्छी वर्षा की कामना की। पूजा आराधना का दौर करतला, कटघोरा, जमनीपाली, पसान, जटगा, तुमान, चैतमा, बरपाली, दीपका, बाकीमोंगरा, हरदीबाजार, नोनबिर्रा, छुरी, बालको आदि के मंदिरों में पूरे दिन जारी रहा।ग्राम कनकी के कनकेश्वर शिव मंदिर में कांवरियों का जत्था पहुंचने लगा है। रविवार की देर शाम से ही श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। हसदेव नदी से जल लेकर भक्तों ने कनकेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया। सतरेंगा के निकट शंकरगढ़ के स्वयंभू शिवालय में भी भक्तों का आगमन शुरू हो गया है। पूरे सावन माह तक यहां भक्तों की भीड़ लगी रहेगी।
बॉक्स
प्राचीन शिव मंदिर में मेले जैसा वातावरण
पाली के प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को मेले जैसा वातावरण रहा। यहां भी भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान शिव का दर्शन किया। मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की विशेष तौर पर भीड़ रही। हाथ में पूजा की थाल लिए बच्चों के साथ महिलाओं को मंदिर परिसर की ओर आते जाते पूरा दिन देखा गया। सावन माह के पहले सोमवार को यहां भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को…- भारत संपर्क