देवरीखुर्द अतिक्रमण सीमांकन रिपोर्ट आई सामने, पार्षद लक्ष्मी…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में सत बहनिया मंदिर के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सीमांकन की रिपोर्ट आ गई है। आरोप लगाया जा रहा था कि वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव के संरक्षण में यहां अवैध कब्जा किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्षद लक्ष्मी यादव ने बताया कि पटवारी प्रतिवेदन में उन्हें पूरी तरह से क्लीन चिट मिल गई है । उनके विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश की थी।
देवरीखुर्द के खसरा नंबर 71 में रकबा 0.2020 हेक्टर जमीन शौच स्थान के लिए आरक्षित थी, जिस पर अतिक्रमण किया गया है। सीमांकन के दौरान पता चला कि इस जमीन के 29 गुनीत 35 वर्गफुट पर अनीता मार्को पिछले 5 सालों से मकान बनाकर काबिज है, तो वही 29 गुणित 31 वर्ग फीट पर पुष्पा वर्मा द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण किया गया है। वहीं किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस जमीन के 25 गुणित 65 वर्ग फीट जमीन पर अतिक्रमण किया है । इसमें कहीं भी पार्षद लक्ष्मी साहू के नाम का उल्लेख नहीं है, जिस पर राहत महसूस करते हुए लक्ष्मी यादव ने कहा कि इस जमीन पर काफी पहले से कब्जा है और उनका इससे कोई सरोकार नहीं है। उनके विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से उनका नाम बेवजह पूरे मामले में घसीटा था लेकिन सीमांकन रिपोर्ट आने से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।