धर्मेंद्र प्रधान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त, पहले भी कई राज्यों…

0
धर्मेंद्र प्रधान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त, पहले भी कई राज्यों…
धर्मेंद्र प्रधान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी नियुक्त, पहले भी कई राज्यों की जीत में निभा चुके हैं अहम भूमिका

धर्मेंद्र प्रधान.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रभारी नियुक्त किया है. धर्मेंद्र प्रधान का बतौर चुनाव रणनीतिकार लंबा और सफल अनुभव रहा है. इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान अनेक मौके पर बिहार बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी रह चुके हैं. बिहार की राजनीति और सामाजिक समीकरण को बखूबी जानते है.

धर्मेंद्र प्रधान 2010 बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त बिहार बीजेपी के सह प्रभारी थे, जब एनडीए को 243 सीटों में रिकॉर्ड 206 सीटें जीतने में कामयाबी हाथ लगी थी, एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत मिला था. इसमें धर्मेंद्र प्रधान की बड़ी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.

पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र प्रधान बिहार बीजेपी को 40 लोकसभा क्षेत्र में 31 लोकसभा जितने में बड़ी भूमिका निभाई थी. यह बीजेपी का बिहार में अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

जीत में पहले भी अहम भूमिका निभा चुके हैं धर्मेंद्र प्रधान

उसी तरह से उत्तराखंड में 2017 बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई और डबल इंजन की सरकार बनी. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में धर्मेंद्र प्रधान यूपी बीजेपी के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे और बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई.

हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक तीसरी जीत के सूत्रधार धर्मेंद्र प्रधान रहे. Low profile पृष्ठभूमि में रहने वाले एक खामोश कार्यकर्ता होने के साथ-साथ, उनकी मेहनत रंग लाई. भाजपा ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है और राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत हासिल की है.

नंदीग्राम से हारीं थी ममता, प्रधान का था अहम रोल

पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए 2021 की लड़ाई में एक ही काम सौंपा गया था, वह था नंदीग्राम को संभालना, वह निर्वाचन क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हार गई थीं, जबकि पार्टी ने राज्य भर में व्यापक जीत हासिल की थी.

इसी तरह से ओडिसा में बीजेपी को मजबूत करने में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ने में उनकी बड़ी भूमिका है. आज बीजेपी की ओड़िशा में सरकार है.

धर्मेंद्र प्रधान: बतौर चुनाव प्रभारी

  1. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: जब सब कांग्रेस की जीत का अनुमान लगा रहे थे तब बीजेपी को शानदार जीत दिलाई
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता दिलाई.
  3. 2010 में बिहार भाजपा के सह-प्रभारी बनाए गए, एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली.
  4. 2017 में उत्तराखंड में सह चुनाव प्रभारी बने, पार्टी को शानदार जीत दिलाई.
  5. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के प्रभारी थे, जहां ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथियों ने 29 किसानों की फसल रौंदी, वन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान के दुश्मन TTP को चीन दे रहा हथियार? खुलासे से मुनीर आर्मी सन्न – भारत संपर्क| Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क