धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क

0
धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क

प्रोफेसर पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ छतरपुर के बमीठा थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह FIR बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर की शिकायत पर दर्ज हुई है. प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘महिला तस्कर’ बताया था, जिससे हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.

छतरपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस को रोका था, जिसमें कुछ महिलाएं थीं. पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और कुछ अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वीडियो को शेयर करते हुए प्रोफेसर रविकांत ने अपनी पोस्ट में लिखा, “नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है.”

नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH
— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
प्रोफेसर रविकांत की इस पोस्ट के बाद विवाद शुरू हो गया. बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रविकांत की टिप्पणी ने न सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत केस दर्ज किया.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपों को किया खारिज
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि साजिशकर्ता लगे हुए हैं. ये उपद्रव कुछ न कुछ करते रहते हैं. हमने इस देश में सबसे बड़ी जात-पात की बीमारी के खिलाफ जो अभियान छेड़ा हुआ है, सनातनियों को एक करने के लिए. उसके बाद कुछ न कुछ आता रहता है. लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

हिन्द हिंदुत्व और हिन्दुस्थान के प्रति संकल्पित-पूज्य बागेश्वर धाम सरकार pic.twitter.com/iHjSBNJYXB
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 4, 2025

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “जब तक हमारे शरीर में प्राण हैं. चाहे कोई कितना भी हम पर आरोप लगाते रहें. हम तब तक हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान की सेवा करते रहेंगे. हमारा जन्म ही सनातन धर्म की रक्षा के लिए हुआ है. हम मरते दम तक सनातन परंपरा के लिए ही जिएंगे और उसी परंपरा के लिए मरेंगे. ये तो अभी शुरुआत है आगे लोग अभी पता नहीं क्या-क्या कहेंगे. 7 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली आगामी पदयात्रा की खबर से ही कुछ लोगों की बेचैनी बढ़ गई है.”
(रिपोर्ट- पवन बिदुआ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क