बाढ़ प्रभावित परिवार को डायल 112 की टीम ने सुरक्षित…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस की डायल 112 सेवा ने एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध की है। 112 की टीम को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बगदेवा में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। इलाके के कुछ घर पानी में डूब गए हैं, जिनके अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं। जो काम एनडीआरएफ की टीम को करना था वह करने डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई । रतनपुर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंची टीम ने बाढ़ में फंसी कौशल्या पोरते और उनके परिवार में मौजूद अन्य दो वृद्ध महिला एवं 3 वर्षीय शिशु को सकुशल बाढ़ में डूबे मकान से बाहर निकाल और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इतना ही नहीं इस टीम ने घर में मौजूद उनके जरूरी और कीमती सामान को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस कार्य के लिए आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने भी सराहना की है।

error: Content is protected !!