बाढ़ में फंसे दो ग्रामीणों की डायल 112 की टीम ने बचाई जान- भारत संपर्क

0

बाढ़ में फंसे दो ग्रामीणों की डायल 112 की टीम ने बचाई जान

कोरबा। साप्ताहिक बाजार वापस से लौटते समय नदी में बाढ़ आ जाने से नवनिर्मित पुल पर फंसे दो ग्रामीणों को रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डायल 112 की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम अथरौटी निवासी सोनू मरावी व प्रकाश कुमार शनिवार को पचरा के साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे। जहां से खरीदी करके वे देर शाम वापस अपने गांव के लिए रवाना हुए। तान नदी पर नवनिर्मित पुल से गुजरते समय अचानक बाढ़ आ गया। पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव चलने लगा। वे बीच नदी में पुल पर फंस गए। पिल्हर को पकड़कर किसी तरह जान बचाने की कोशिश करते रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। रायपुर स्थित सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सूचना फारवर्ड होने पर बांगो से डायल 112 की टीम मौके के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सर्च लाइट व रस्सी लेकर टीम पुल से पहले कच्ची पगडंडी रास्ते से होकर घटनास्थल पर पहुंची। जहां स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे लेकिन कोई भी पानी के तेज बहाव को देखकर नदी में उतरने की हिम्मत नहीं कर रहा था। ऐसे में डायल 112 टीम के आरक्षक राम सिंह श्याम ने सूझबूझ से काम लेते हुए वर्दी उतारने के बाद रस्सी लेकर नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव के बीच तैरते हुए वह बीच नदी में वहां पहुंचा जहां दोनों ग्रामीण फंसे थे। रस्सी का एक छोर नदी किनारे खड़े ग्रामीणों के हाथ में था और दूसरा छोर आरक्षक ले गया था, जिसे पुल के पिल्हर में बांधा गया। इसके बाद एक-एक कर दोनों को सुरक्षित निकाला गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री…- भारत संपर्क| 35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क| सूर्य के वंशज, जंगल मानव… विलुप्त होने के कगार पर बिरहोर समाज, बिहार में…| Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…