सर्वमंगला पुल मार्ग से आवाजाही हुई मुश्किल- भारत संपर्क

0

सर्वमंगला पुल मार्ग से आवाजाही हुई मुश्किल

कोरबा। सर्वमंगला पुल से बरमपुर चौक तक की लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर आवाजाही मुश्किल हो गया है। चौड़ीकरण होते ही चालक भारी वाहनों को बीच सड़क पर मनमाने ढंग से खड़ी कर रहे हैं। धूल के गुबार और मवेशी के जमावड़े की वजह से हर पर हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है।इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है। मार्ग पर कोयला से लदी भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है। गाड़ी से कोयला के कण जमीन पर गिर रहे हैं। इस कारण सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है। पुल पर सड़क के फुटपाथ पर सुबह से देर रात तक मवेशियों का जमावड़ा रहता है। बारिश थमते ही भारी वाहनों के तेजरफ्तार वाहनों के बीच धूल के गुबार से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दोपहिया वाहन चालकों के आंखों में धूल के कण चली जाती है। धूल की वजह से अन्य वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं पड़ती। इससे हर पल हादसे की आंशका बनी रहती है। इधर सर्वमंगला और बरमपुर चौक के जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब स्थिति यह है कि चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जबकि यह गेवरा, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा सहित अन्य उप नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। मार्ग पर देर रात तक लोगों की आवाजाही होती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क