बिलासपुर से कोलकाता और दिल्ली के लिए आरंभ हुई सीधी हवाई…- भारत संपर्क

बिलासपुर हवाई सेवा के लिए मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है ।बिलासपुर से कोलकाता और नई दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा 12 मार्च से शुरू हो गई । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बिलासा दाई एयरपोर्ट में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल और धर्मजीत सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को करवाना किया।


बिलासपुर से फ्लाइट ने करीब 10:30 बजे उड़ान भरी। इस हवाई सेवा के आरंभ हो जाने से बिलासपुर के हवाई यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उधर हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने मुंबई और हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा उड़ान शुरू करने की मांग की है। कोलकाता से सुबह 7:50 पर उड़ान भरकर फ्लाइट 8:55 पर बिलासपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट यहां से 9:35 पर उड़ान भरकर 11:25 पर कोलकाता पहुंचेगी । दिल्ली की फ्लाइट दिल्ली से 7:00 बजे उड़ान भरकर 9:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और फिर 10:10 पर उड़ान भरकर 12:40 पर यात्रियों को दिल्ली पहुंचा देगी। एलाइंस एयर द्वारा दिल्ली कोलकाता के साथ ही अन्य मेट्रो सिटी के लिए भी हवाई सेवा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से एमओयू साइन किया गया है। 15 मार्च से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। पहले दिन कोलकाता के लिए 44, दिल्ली के लिए 61 और प्रयागराज के लिए 48 सीटों की बुकिंग हो गई । अब बिलासपुर से कोलकाता सिर्फ 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा तो वही इसका किराया करीब ₹2000 से आरंभ हो रहा है। मंगलवार को पहली फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले वाटर कैनन सेल्यूट दिया गया।

error: Content is protected !!