निदेशक ने मानिकपुर माइंस का किया निरीक्षण, जमीनी स्तर पर चल…- भारत संपर्क
निदेशक ने मानिकपुर माइंस का किया निरीक्षण, जमीनी स्तर पर चल रहे खनन कार्यों की समीक्षा की
कोरबा। एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी, योजना एवं परियोजना) आर.सी. महापात्र ने कोरबा प्रोजेक्ट के मानिकपुर माइंस का निरीक्षण किया। कोल उत्पादन के संबंध में जानकारी ली एवं कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जमीनी स्तर पर चल रहे खनन कार्यों की समीक्षा की साथ ही कार्यस्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियो से बातचीत की और खदान में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। उनके द्वारा साइलो कार्य का जायजा लिया गया एवं कार्य में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।उन्होंने रोड सेल एवं रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण कर कोयला प्रेषण में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा दक्षता, सुरक्षा और सतत उत्पादन बढ़ाने के उपायों के मूल्यांकन पर विशेष जोर दिया गया।दौरे के दौरान कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक आर के गुप्ता,मानिकपुर उपक्षेत्र के महाप्रबंधक (खनन) जे एकमबरम एवं मानिकपुर उपक्षेत्र के सभी अधिकारी निरीक्षण स्थल पर उपस्थित थे।