निदेशक तकनीकी कापरी पहुंचे दीपका मेगा प्रोजेक्ट मानसून…- भारत संपर्क
निदेशक तकनीकी कापरी पहुंचे दीपका मेगा प्रोजेक्ट मानसून तैयारियों की समीक्षा की, भू-अधिग्रहण की स्थिति की ली जानकारी
कोरबा। वर्षा ऋतु में कोयला उत्पादन डेली टारगेट से घटकर आधा हो गया है। जिसे लेकर अधिकारी लगातार मेगा परियोजनाओं का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने दीपका मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होने विभिन्न खनन फेस में उत्पादन एवं सीएचपी साइलो से कोयला प्रेषण का जायजा लिया। मानसून तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होने पंपिंग स्टेशन के संचालन का जायजा लिया साथ ही लीलागर नदी के तटबंध का भी निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने खदान की सीमा पर जाकर भू-अधिग्रहण की स्थिति की भी जानकारी ली।