निदेशक तकनीकी ने मानिकपुर और सरायपाली में लिया खनन का जायजा- भारत संपर्क
निदेशक तकनीकी ने मानिकपुर और सरायपाली में लिया खनन का जायजा
कोरबा। निदेशक तकनीकी (यो/परि) एन फ्रैंकलिन जयकुमार लगातार जिले की खदानों का जायजा ले रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को कोरबा क्षेत्र का दौरा किया। बारिश के बीच जयकुमार ने क्षेत्र की मानिकपर एवं सरायपाली खदानों में खनन गतिविधियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी ली। फेस तक जाकर कोयला उत्पादन की समीक्षा की। इसके साथ की उन्होंने मानसून को लेकर की गई तैयारियों एवं सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा बैठक समस्त विभाग प्रमुख एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के दौरान श्री जयकुमार ने कोरबा क्षेत्र की आगामी परियोजनाएं अंबिका एवं करतली का भी निरीक्षण किया।