अधिकारियों कर्मचारियों के प्रमोशन में पॉवर कम्पनी के भेदभाव…- भारत संपर्क

0

अधिकारियों कर्मचारियों के प्रमोशन में पॉवर कम्पनी के भेदभाव पर महासंघ ने जताया रोष, प्रतिनिधि मंडल तीनों प्रबंध निदेशकों से मुलाकात कर रखी मांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने राजेश शुक्ला एमडी ट्रांसमिशन, भीमसिंह कंवर एमडी डिस्ट्रीब्यूशन, एस के कटियार एमडी जनरेशन से मुलाकात कर महासंघ द्वारा पत्र के माध्यम से अधिकारियों कर्मचारियों के एक साथ पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। एकतरफा पदोन्नति आदेश जारी किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश भी तत्काल जारी करने की मांग की। महासंघ ने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर आगामी 13 जनवरी को मुख्यालय में महा धरना दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2024 को न्यायालय के निर्णय के 8 माह बीत जाने के बाद 17 दिसंबर को पदोन्नति के लिए परिपत्र जारी करने के मात्र एक सप्ताह बाद ही 24 दिसंबर को अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए गए। ऐसा इसलिए हो सका क्योंकि पिछले आठ महीने से अधिकारियों के पदोन्नति के लिए सभी विकल्प तैयार रखे गए थे, लेकिन कर्मचारियों के पदोन्नति करने वाले विभागों को अंधेरे में रखा गया था या ये विभाग जानबूझकर अंजान बने रहे। महासंघ इसका विरोध करते हुए तत्काल पदोन्नति संबंधी कार्यवाही की मांग करता है। प्रबंध निदेशकों ने महासंघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा बगैर सेवानिवृत्ति के कगार पर आने वाले कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश सबसे पहले जारी किए जाएंगे। महासंघ प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत, सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री अरुण देवांगन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चौहान और शिवेंद्र दुबे, संयुक्त महामंत्री नेहरू कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष डी के यदु, कोषाध्यक्ष तेजप्रताप सिन्हा कार्यालय मंत्री कोमल देवांगन और राजेश देशमुख सम्मिलित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क