Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क

0
Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई थी फायरिंग.

Disha Patani House Firing: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग का 49 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश कितनी प्लानिंग के साथ आए और गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए. अब इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश रविंद्र और अरुण गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ ढेर हो गए हैं.
अपाचे बाइक से पहुंचे थे बदमाश
दरअसल, घटना 12 सितंबर की सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिशा पटानी के घर के बाहर आते हैं. वे पहले बाइक को घर के सामने से निकालते हुए आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर बाइक मोड़ते हैं और दोबारा घर के सामने आते हैं. बाइक पर पीछे बैठा बदमाश सफेद शर्ट पहने हुए था. जैसे ही बाइक घर के सामने पहुंचती है तो उसने पिस्टल निकाल ली.

ताबड़तोड़ फायरिंग और आग की लपटें
फुटेज में यह साफ नजर आता है कि पीछे बैठा बदमाश अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है. हर गोली चलने पर पिस्टल से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई देती हैं. बदमाश लगातार कई राउंड फायरिंग करता है और उसके बाद तुरंत बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो जाता है. पूरी वारदात महज कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई. फुटेज से साफ होता है कि बदमाश बेहद शातिर और प्रोफेशनल तरीके से हमला करने आए थे.

इलाके में फैली दहशत
फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था. लोगों के बीच चर्चा रही कि आखिर शहर के बीचों-बीच एक फिल्म अभिनेत्री के घर को ही क्यों निशाना बनाया गया. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच में तेजी लाई. इसी सुराग के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई.
आज मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों शूटर
पुलिस जांच में सामने आया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश रविंद्र उर्फ कल्लू (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) थे. दोनों कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए थे. मंगलवार को गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों शूटर ढेर कर दिए गए. पुलिस ने मौके से एक ग्लॉक और एक जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सऊदी और पाकिस्तान के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय का पहला बयान आया… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, दो पालियों में होगी वोटिंग, कल…| Video: पति ने पत्नी को पुल से दिया धक्का, नीचे थी रेलवे लाइन, ऐसे बची जान… जनता ने…| Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव: 20 जिलों के नेताओं से संवाद, संगठन को मजबूत करने पर फोकस,…