लायंस क्लब में मिडटाउन द्वारा जूते-मोजे का वितरण – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
लायंस क्लब में मिडटाउन द्वारा जूते-मोजे का वितरण – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़/ सेवाभावी संस्था लायंस क्लब मिडटाउन हमेशा अपने सेवा के नाम से जानी जाती है ,जो हमेशा जरूरतमंद लोगों के बीच उनके आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामान उपलब्ध कराती है आज उसी भावना और अपने सेवा के भाव को लिए हुए आज दिनांक 13/08/ 24 को शासकीय माध्यमिक शाला राजीव नगर में लायंस क्लब मिड टाउन के सदस्यों के द्वारा स्कूली बच्चों को जूते मोजे का वितरण किया गया जिसमें में लायंस मिड टाउन के अध्यक्ष श्री पुरंजन पटेल, सचिव श्री राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल(अजंता) ओम प्रकाश अग्रवाल(ओमी), सतपाल सिंह वाधवा(पाली) रिलायंस रीजन चेयर पर्सन mjf लता अग्रवाल ,मनीषा वर्मा, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल,सुभाष चिराग आदि सदस्य गण उपस्थित थे संस्था की तरफ से मंजू अवस्थी ,विनीता भोई और सुमन दुबे उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बच्चों में खुशियों की लहर व्याप्त थी और सभी के चेहरों पर मुस्कान थी, कार्यक्रम का सफल संचालन मंजू अवस्थी के द्वारा किया गया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रायगढ़ जिले के ग्राम लिप्ति स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान  हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों  ने उनका आत्मीय स्वागत किया
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिखर धवन के घर आई उनकी नई गर्लफ्रेंड, बनाया खास Video – भारत संपर्क| पंखे से बर्फ जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख फटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| Spam Call से मिलेगा छुटकारा, फोन आने पर स्क्रीन पर दिखेगा नंबर के साथ नाम – भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने पकड़ा 45 लीटर महुआ शराब — भारत संपर्क