जिला अधिवक्ता संघ सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कार्यकाल की बताई…- भारत संपर्क

0

जिला अधिवक्ता संघ सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, अधिवक्ता संघ के मौजूदा कार्यकाल में विकास की ओर बढ़े कदम: नूतन

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के मौजूदा कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हित निरंतर कार्य किए गए है। जिससे सतत विकास की ओर संघ के कदम बढ़े हैं। उक्त बातें जिला अधिवक्ता संघ कोरबा सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कहते हुए बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान बहुप्रतिक्षित अधिवक्ता बीमा योजना लागू किया गया। परिवार मिलन समारोह जैसे पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिवक्ता परिवार के बच्चों व प्रतिभाओं को सम्मान मिला रहा है। सीसीटीवी कैमरों से अधिवक्ताओं की संपत्ति एवं भवन की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किया गया। अधिवक्ता खेल महोत्सव और जिला स्तरीय एडवोकेट प्रिमियर लीग किक्रेट का आयोजन कार्यकाल में किया गया। अधिवक्ता भवन में टायपिंग, फोटोकापी, कैंटिन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। साथ ही अधिवक्ता कल्याण के लिए इनसे किराया मिल रहा है। संघ को प्रतिमाह लगभग 20 हजार रुपए आमदनी अर्जित हो रहा है, जो 400 अधिवक्ताओं के मासिक शुल्क के बराबर है। अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। वर्षों से बंद अधिवक्ता चेम्बर का निष्पक्ष तरीके से आबंटन सुनिश्चित किया गया। कोरबा तहसील, बरपाली तहसील में अधिवक्ता भवन का विकास कार्य किया गया। न्यायालय परिसर में अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण का विकास हो रहा है। नूतन ठाकुर ने अधिवक्ताओं से कहा कि यह आपके बहुमूल्य वोट और आर्शिवाद की ताकत है। जिसके कारण जिला अधिवक्ता संघ कोरबा पूरे प्रदेश में सबसे प्रगतिशील, संगठित एवं अनुशासित संघ के रुप में अपनी पहचान बना रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क