जिला बदर के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की लूटपाट — भारत संपर्क

0
जिला बदर के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की लूटपाट — भारत संपर्क

जिसे जिला बदर कर दिया गया था , वह न सिर्फ नियम तोड़ते हुए जिले के अंदर पाया गया बल्कि उसने तो अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। लगातार अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाले बदमाश आसिफ खान और मृत्युंजय सिंह को 5 नवंबर 2024 को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए कंपनी गार्डन के सामने डबरी पारा में रहने वाला मृत्युंजय सिंह और आजाद चौक मंगला निवासी आसिफ खान दोनों ही नियम की धज्जियां उड़ाते हुए न केवल शहर में रह रहे थे बल्कि उनके द्वारा लगातार वारदातो को अंजाम दिया जा रहा था।

कोल फिल कंपनी में काम करने वाले दीनदयाल कॉलोनी बंगाल निवासी मनीष कश्यप को बुधवार दोपहर को चार बदमाशों ने शराब भट्ठी मंगला के पास रोका और उससे लिफ्ट मांगी। जब मनीष ने लिफ्ट देने से मना किया तो चारों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसके पास रखें ₹2000 नगद, सोने की अंगूठी लूट ली। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। सूचना पर पुलिस ने आदतम बदमाश मोनु गौतम, आसिफ खान, आमिर खान और अथर्व तिवारी को पकड़ा । इसमें से आसिफ खान को जिला बदर किया गया था , लेकिन वह चोरी छुपे शहर में ही रह रहा था और लगातार अपराध को भी अंजाम दे रहा था । उसके साथ पकड़ा गया मोनू गौतम भी आदतन अपराधी है, जो हाल ही में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल की सैर कर चुका है। आसिफ खान के अलावा धनंजय सिंह भी जिला बदर फरमान की धज्जियां उड़ाते हुए न केवल बिलासपुर में ही रहा था बल्कि बेधड़क शहर में इधर-उधर घूम भी रहा था। अब पुलिस ने उसे भी पकड़ा है , जिसने कुछ दिन पहले बिलासपुर जाकर रहने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तो वहीं लूटपाट के मामले में पुलिस ने कुदुदंड निवासी मोनू गौतम, आमिर खान, मंगला निवासी अथर्व तिवारी और आसिफ खान को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ₹12,000 कीमती सोने की अंगूठी और नगद 1450 रुपए बरामद किया गया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क