Diwali Mandir Decoration: दिवाली पर झट से सजाएं मंदिर, इन इंस्टेंट डेकोर ट्रिक्स…
डेकोरेशन टिप्सImage Credit source: Getty Images
दिवाली का त्यौहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. सभी लोग इस पावन पर्व पर अपने घरों को सजाते हैं. इस दिन शाम में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है. इसलिए घरों और मंदिर को बहुत ही सुंदर तरह से सजाया जाता है, ताकि भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी रहे और घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आए. सजावट में उपयोग होने वाले फूल, धूप, दीये और लाइटें मंदिर को शुद्ध और सुंदर बनाते हैं. जैसे हम किसी विशेष मेहमान के स्वागत के लिए घर सजाते हैं, वैसे ही पूजा या पर्वों पर मंदिर सजाए जाते हैं.
अगर आपने अभी तक इस बारे में विचार नहीं किया है कि इस दिवाली में लक्ष्मी पूजन के लिए अपने घर का मंदिर को आपको किस तरह से सजाना है. तो यहां हम आपको कुछ यूनिक आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर का मंदिर झटपट सजा सकते हैं.
मंदिर की सफाई से करें शुरुआत
सबसे पहले तो मंदिर की साफ-सफाई करे. उसमें जमी धूल-मिट्टी, पुराने फूल ये सब हटा दें. पूजा की सभी मूर्तियों और तस्वीरों को साफ करें और नए वस्त्र पहनाएं. पूजा के बर्तन, दीये और दूसरी चीजों को भी अच्छे से साफ करें. पूजा स्थान पर नया या साफ कपड़ा बिछाएं. यह कपड़ा लाल या पीला हो सकता है क्योंकि ये शुभ रंग माने जाते हैं. इस पर देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और दूसरे देवताओं की मूर्तियों या तस्वीरें स्थापित करें.
फूलों से सजावट
मंदिर के ऊपर और चारों तरफ फूलों की माला लगाएं. गेंदे और अशोक के पत्तों की तोरण मंदिर के दरवाजे पर लगाएं और यह शुभ मानी जाती है. पूजा स्थान पर कमल के फूल रखें क्योंकि यह माता लक्ष्मी को प्रिय माना जाता है. मंदिर की सजावट के लिए आप फूलों के साथ ही लाइट्स का भी उपयोग कर सकते हैं.
इस तरह मंदिर को करें डेकोरेट ( Credit : Getty Images )
दीयों का उपयोग करें
दीयों को मंदिर के चारों ओर सजाएं. आप रंग-बिरंगे मिट्टी के दीये, मोम के या फिर सजावटी दीए का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बड़ी थाली में पानी भरकर उसमें फूल की पंखुड़ियां और तैरते हुए दीए भी रख सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. इसमें आपको कई वैरायटी मिल जाएगी.
लक्ष्मी-गणेश की विशेष सजावट
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को सिंहासन या चौकी पर विराजमान करें. उन्हें नए वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें. उनके आसपास पूजा में उपयोग किए जाना वाला सामान जैसे की फूल, हल्दी, कुमकुम और मिठाइयां रखें. एक ताम्र या मिट्टी का कलश लें, उसमें पानी भरें, आम के पत्ते और नारियल रखें. साथ ही चौकी के चारों तरफ फूलों की माला लगाएं.
पदचिह्न बनाएं
मंदिर के बाहर और मुख्य द्वार से मंदिर तक माता लक्ष्मी के छोटे पदचिह्न बनाएं. इन्हें आटे या रंगोली से बना सकते हैं. इसके अलावा आप रेडीमेड स्टिकर भी लगा सकते हैं. यह संकेत करता है कि माता लक्ष्मी आपके घर पर पधार रही हैं. दिवाली पर आपको इस तरह ही रेडिमेट रंगोली भी मिल जाएगी. जिसका उपयोग आप कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मंदिर और घर पर रंगों और फूलों से रंगील बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फूल से लेकर मौर के पंख तक सबसे अलग और मॉर्डन रंगोली के डिजाइन
कलश और सिक्के
इसके अलावा अपने पूजा घर और चौकी के पास कलश से सिक्के गिरते हुए आप रख सकते हैं. इसके लिए कुछ सिक्कों को इकट्ठा कर उन्हें टेप की मदद से जोड़ लें. अब कलश रखें और उसमें सिक्के डालें और उन्हें बाहर गिरते हुए दिखाएं, यह थोड़ा यूनिक और सुंदर लगेगा.
ये भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स
