सराफा व्यापारी संघ मुंगेली का दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह- भारत संपर्क
सराफा व्यापारी संघ मुंगेली के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का अयोजन आर. के. पैलेस मुंगेली में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री कमल सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रकाश गोलछा, – (महासचिव, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिऐशन) श्री सजन सोनी (अध्यक्ष, मैढ क्षत्रिय सोनी समाज, बिलासपुर), श्री प्रकाश सोनी (सचिव, मैढ क्षत्रिय सोनी समाज, बिलासपुर), श्री राजेश सोनी (संयोजक, मैढ क्षत्रिय सोनी समाज, बिलासपुर), श्री राजकुमार वाधवा (अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुंगेली), श्री मनहरणलाल सोनी (अध्यक्ष, सोनार समाज मुंगेली), श्री अनिल सोनी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब मुंगेली), श्री जेठमल कोटडिया (प्रांतीय उपाध्यक्ष, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर), श्री नरेन्द्र कोटडिया (कोषाध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुंगेली), श्री कोमल शर्मा (सभापति, चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुंगेली) उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा श्री लक्ष्मी गणेश सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से हुआ, जहाँ सराफा व्यापारी संघ मुंगेली के संरक्षक, पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे, तत् पश्चात सराफा व्यापारी संघ मुंगेली के अध्यक्ष श्री धीरज सोनी ने स्वागत भाषण देते हुए संघ के द्वारा जी.एस.टी. संशोधन सुझाव, स्वच्छता अभियान, वृद्धजन सम्मान एवं अन्य सामाजिक कार्यो में सहभागिता की विशेष चर्चा की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कमल सोनी ने सराफा व्यापारियों को हॉलमार्क नियमानुसार खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया के साथ जी.एस.टी. के अंतर्गत व्यापार करने की अपील की छ.ग. सराफा एसोसिऐशन के महासचिव प्रकाश गोलछा ने सराफा व्यवसायियों के एकता पर बल दिया और सभी से मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने मुंगेली के सराफा व्यापारियों को छत्तीसगढ़ में अपनी विशेष पहचान बनाने हेतु एकजुट होकर व्यापारिक भावनाओं के साथ कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिऐशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रदीप घोरपड़े ने सभी व्यापारियों से संघ मजबूत बनाने की अपील करते हुए जनहित में कार्य किये जाने की बात रखी।
संघ की ओर से वरिष्ठ सराफा व्यापारी श्री मनहरणलाल सोनी, श्री रमेश सोनी, श्री दिनेश सोनी, श्री अंबिका सोनी, श्री अभिषेक सोनी, श्री कृष्णा सोनी को शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों को संघ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक सोनी एवं अभार प्रदर्शन संघ के सचिव कमल किशोर सोनी ने किया एवं सभी को संघ की ओर से आयोजित स्नेह भोज में आमंत्रित करते हुए शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में वैद्यनाथ सोनी, त्रिलोकी सोनी, राजेश सोनी, विनय सोनी, योगेश सोनी, संतोष सोनी, अजय सोनी, नवीन सोनी, विकास सोनी, अशोक सोनी, ध्रुव नारायण सोनी, सुनील चोपड़ा, दूल्लीचंद जैन, अभय चोपड़ा, शेखर सोनी, सतीश संजय डोंगसरे, पारस सोनी, बंटी सोनी, इंद्र कुमार सोनी, संजू उपस्थित रहे।