IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से करें ज्वाइंट PhD, इंडिया के साथ ही…

0
IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से करें ज्वाइंट PhD, इंडिया के साथ ही…
IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से करें ज्वाइंट PhD, इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने का मौका, स्काॅलरशिप भी मिलेगी

आईआईटी दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से ज्वाइंट पीएचडी का मौकाImage Credit source: UQ-IITD

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अगर पीएचडी करने का प्लान है, तो आपके पास सुनहरा अवसर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी देशभर के पात्र छात्रों को ज्वाइंट पीएचडी ऑफर कर रहे हैं. इस ज्वाइंट पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों को इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी पढ़ने का मौका मिलेगा. वहीं चयनित छात्रों को स्काॅलरशिप भी मिलेगी. कुल जमा IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से ज्वाइंट पीएचडी छात्रों के लिए गोल्डन चांस हैं.

आइए जानते हैं कि IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से ज्वाइंट पीएचडी में दाखिला के लिए कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है? साथ ही स्काॅलरशिप के लिए भी जानेंगे.

ज्वाइंट पीएचडी की डिग्री मिलेगी

असल में इस ज्वाइंट पीएचडी प्रोग्राम को क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी और IIT दिल्ली रिसर्च अकादमी ने शुरू किया है. इस ज्वाइंट पीएचडी प्राेग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों को ऑस्ट्रेलिया और भारत में स्टडी करने का मौका मिलेगा. वहीं 4 साल के इस पीएचडी प्रोग्राम को पूरा करने वाले छात्रों को दोनों संस्थानों की ज्वाइंट पीएचडी डिग्री मिलेगी.

30 अक्टूबर से 7 जनवरी तक करें आवेदन

IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट पीएचडी प्राेग्राम में दाखिला के लिए 30 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. यानी 7 जनवरी 2026 तक आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन इस UQIITD.org पर क्लिक कर किया जा सकता है.

ज्वाइंट पीएचडी के लिए जिन भी छात्रों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे, उनकी सूची 21 जनवरी से 4 मार्च, 2026 तक जारी की जाएगी. वहीं चयनित छात्रों के लिए 7 से 16 अप्रैल 2026 तक इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

कितनी स्काॅलरशिप मिलेगी ?

IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट पीएचडी प्राेग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों में से चयनित छात्रों को स्काॅलरशिप प्रदान की जाएगी. ये स्कॉलरशिप 4 सालों के लिए दी जाएगी. इसमें जीवन निर्वाह भत्ता और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी फीस स्काॅलरशिप फीस शामिल है.

जानकारी के मुताबिक IIT दिल्ली और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट पीएचडी प्राेग्राम में दाखिला लेने वाले पात्र छात्रों को IIT दिल्ली में पहले साल 37,000 रुपये महीना का स्टाइपेंड दिया जाएगा. तो वहीं तीसरे और चौथे साल 42,000 रुपये का महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा 10,000 रुपये प्रति महीने टॉप-अप भी दिया जाएगा.

वहीं क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में रिसर्च टूर (दूसरे साल में) के दौरान 36,400 ऑस्ट्रेलियन डॉलर सालाना स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस को कवर करने के लिए भी स्कॉलरशिप भी मिलेगी, जबकि दूसरे साल इंडिया से ऑस्ट्रेलिया जाने का यात्रा और ट्रांसफर भत्ता भी स्कॉलरशिप में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-CAT और CMAT में क्या है अंतर? दोनों से मैनेजमेंट कोर्स में मिलता है दाखिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क