क्या Car में AC चलाकर सोने से चली जाती है जान, कैसे बचें-क्या सावधानी बरतें? – भारत संपर्क


Sleeping In Car With Ac OnImage Credit source: Freepik/File Photo
कार में सोना जितना आरामदायक लगता है, उतना ही जानलेवा हो सकता है, खासकर तब जब आप एसी ऑन करके सो रहे हो. आप लोगों को ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन गाड़ी का AC भी आपकी जान का दुश्मन बन सकता है. हाल ही में नोएडा के सेक्टर 62 के पास ऐसी ही एक घटना हुई जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, कैब में ड्राइवर और उसका दोस्त दोनों ही सो रहे थे लेकिन जब ड्राइवर घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने तलाश शुरू की और जब उन्हें गाड़ी मिली तो उन्होंने शीशा तोड़कर चेक किया तो दोनों को मौत हो चुकी थी.
इस घटना के सामने आने के बाद सबसे पहले जो जेहन में सवाल उठता है वो ये है कि एसी कैसे किसी की जान ले सकता है? नोएडा टाइम्स (नवभारत टाइम्स) के मुताबिक, दोनों की मौत कैसे हुई इसी बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, शुरुआती जांच में पुलिस के सामने ये बात आई है कि एसी ऑन कर दोनों सो गए थे और दम घुटने की वजह से जान चली गई.
कैसे हो जाती है AC की वजह से मौत?
Carbon Monoxide का रिसाव: जब गाड़ी का इंजन चलता है, तो उससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलने लगती है लेकिन अगर एग्जॉस्ट सिस्टम में खराबी या लीकेज हो, तो यह गैस AC वेंट्स के जरिए कार के अंदर आकर सोते हुए व्यक्ति के शरीर में जाकर ऑक्सीजन की सप्लाई को रोक देती है, जिससे दम घुटने से मौत हो जाती है.
ऑक्सीजन की कमी: एसी चल रहा है और अगर गाड़ी पूरी तरह से बंद है तो हवा अंदर ही अंदर घूमती रहती है. हम ऑक्सिजन लेते और कार्बन डाईऑक्साइड को रिलीज करते हैं, ऐसे में कार का शीशा जब पूरी तरह से बंद होता है तो कार के अंदर ऑक्सिजन की मात्रा कम और कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है. सोते हुए व्यक्ति को कई बार अहसास तक नहीं होता और घुटन महसूस होने लगती है जो जानलेवा साबित हो सकती है.
कैसे बचें और क्या सावधानियां रखें?
- गाड़ी में सोते वक्त एसी या ब्लोअर चलाने की गलती न करें.
- अगर कार के अंदर मजबूरी में सोना भी पड़े तो इस स्थिति में शीशे थोड़ा नीचे कर दीजिए, ताकि बाहर की फ्रेश हवा अंदर आ सके.
- गाड़ी की सर्विसिंग समय पर न कराने से इंजन वाली गैस केबिन में आ सकती है.