रिवरव्यू पर कुत्ते घसीट लाये नवजात बच्चे का शव — भारत संपर्क

यूनुस मेमन
बिलासपुर के रिवर व्यू के पास सड़क पर एक नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव मिला है। यह नजारा देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो गई। आसपास मिले निशान से यह लग रहा है कि नवजात के शव को यहां तक कुत्ते घसीट कर लाए हैं। तुरंत इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। करीब ही सिम्स अस्पताल होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि वहां से ही नवजात बच्चे के शव को लापरवाही पूर्वक बाहर फेंक या छोड़ दिया गया होगा, जिसे कुत्ते सड़क तक घसीट ले आये। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस यह पता लग रही है कि नवजात का शव जान बुझकर फेंका गया है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है।

ऐसा पहले भी हुआ है जब कब्रिस्तान और अस्पताल के आसपास इस तरह से नवजात बच्चों के शव मिले हैं । जाहिर तौर पर यह घोर लापरवाही का मामला है इसलिए पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि वे यह पता लगाये कि इसके पीछे किसकी भूमिका है। यह बच्चा किसका है, इसे जीवित या मृत अवस्था में फेंका गया है, पुलिस यह भी पता लग रही है।
Post Views: 18