इसे बच्चा समझने की भूल मत करना, चुटकियों में सुलझाता है Maths, हैंडराइटिंग भी है…


मैथ्स के सवाल सॉल्व करने के दौरान दो साल का डेवनImage Credit source: Instagram/@devanlovesnumbers
यह छोटा बच्चा इस बात का प्रमाण है कि वाकई में कुछ लोग गॉड गिफ्टेड होते हैं. डेवन नाम का दो साल का यह बच्चा मैथ्स के सवालों को ऐसे चुटकियों में सॉल्व करता है कि पूछिए ही मत. डेवन का टैलेंट देखने वाले भी हैरत में पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर डेवन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसके कारनामे को देखकर नेटिजन्स भौचक्के रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, इसे बच्चा नहीं जीनियस कहिए जनाब. हैंडराइटिंग भी काबिले तारीफ है.
दिलचस्प बात ये है कि जिस उम्र में बच्चे पहला शब्द मम्मा या पापा बोलता है, डेवन ने ‘सेवन’ कहा था. बच्चे के पिता डुआने ने बताया कि जब डेवन सिर्फ चार महीने का था, तभी उन्होंने उसे नंबर्स दिखाने शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा, जब हम चैनल और शो बदलते थे, तब वह रोना शुरू कर देता था. लेकिन वापस बदलते ही वह रोना बंद कर देता था. उनके मुताबिक, उनके बेटे ने पहला शब्द ‘सेवन’ बोला था.
इसके बाद से ही डेवन के माता-पिता ने बेटे के नंबरों के प्रति प्रेम को देखकर उसे प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया. जब डेवन एक साल का था, तभी पिता डुआने उसके लिए टैबलेट लेकर आए. जिसमें वह जोर-जोर से बोलकर नंबर्स लिखने की प्रैक्टिस किया करता था. इसके बाद और भी अच्छे से लिखने लगा. यही वजह है कि बच्चे की हैंडराइटिंग भी बड़ों जैसी है.
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि डेवन व्हाइट बोर्ड पर दिए मैथ्स के कुछ सवालों को सॉल्व करने की कोशिश कर रहा है. और देखते ही देखते वह सारे सवालों के जवाब लिख देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दो साल की उम्र में ही वह BODMAS नियम वाले मैथ्स के सवाल भी हल कर लेता है.
यहां देखें जीनियस बच्चे का वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @devanlovesnumbers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.
एक यूजर ने कमेंट किया है, पहले जवाब गलत है. पर ये बच्चा तो जीनियस है. वहीं, दूसरे ने हैरान होकर लिखा है, ये नामुमकिन है. इतना छोटा बच्चा कैसे. एक अन्यू यूजर ने लिखा है, इस बच्चे पर ऊपर वाले की मेहर है.