उज्जैन में डबल मर्डर…घर में घुसे बदमाश, बीजेपी नेता और पत्नी की कर दी हत्… – भारत संपर्क

0
उज्जैन में डबल मर्डर…घर में घुसे बदमाश, बीजेपी नेता और पत्नी की कर दी हत्… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी तुरंत नरवर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे.
पिपलोदा में रहने वाले पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में अकेले थे, तभी अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने रामनिवास और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी आज सुबह जैसे ही नरवर थाना प्रभारी मुकेश जारदार को लगी तो उन्होंने तुरंत इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम पहुंची.
धारदार हथियारों से हुई हत्या
ये भी पढ़ें

उज्जैन में डबल मर्डर होने की चर्चा सुबह से ही चारों ओर फैल गई थी, जिसको लेकर अलग-अलग बातें भी कहीं जा रही थीं. कोई कह रहा था कि दंपति को गोली मारी गई है तो कोई दूसरे तरीके से मर्डर होने की बात कह रहा था. इस बीच, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हत्याकांड धारदार हथियार से हुआ है क्योंकि घटनास्थल पर कोई भी फायर नहीं हुआ है. लूट के बारे मे बताया गया है कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकेगा.
मकान में लगे थे सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस का मानना है कि कैमरे में कहीं ना कहीं आरोपी जरूर रिकॉर्ड हुए होंगेट, लेकिन अभी तक फुटेज चेक नहीं की गई है.
अकेले रहते थे दंपत्ति
मृतक रामनिवास कुमावत के दो पुत्र हैं लेकिन दोनों गांव से बाहर रहते थे. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि यह हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को इस बात की जानकारी थी कि दंपति घर में अकेले रहते हैं, इसीलिए वो आसानी से घर में घुस गए और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क