डीपीओ रेणु प्रकाश एकतरफा भारमुक्त, महिला एवं बाल विकास के…- भारत संपर्क

0

डीपीओ रेणु प्रकाश एकतरफा भारमुक्त, महिला एवं बाल विकास के संचालक ने जारी किया आदेश

कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश पर संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ द्वारा एक्शन लिया गया है। महिला एवं बाल विकास के संचालक पदुम सिंह एल्मा के हस्ताक्षर से आदेश पत्र जारी हुआ, जिसमें रेणु प्रकाश को नवीन पदस्थापना स्थल कोण्डागांव में कार्यभार ग्रहण करने के लिए एकतरफा भारमुक्त किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार गजेंद्र सिंह देव को दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा रेणु प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा का प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण जिला कार्यकम अधिकारी कोण्डागांव किया गया है। रेणु प्रकाश द्वारा उक्त स्थानान्तरण आदेश के विरूद्ध उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण में दिनांक 18.07.2025 को आदेश पारित कर याचिकाकर्ता को वरिष्ठ सचिवों की समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया। आवेदिका द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ सचिवों की समिति के समक्ष अभ्यावेदन विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र दिनांक 09.10.2025 के द्वारा प्रेषित समिति की अनुशंसा दिनांक 07.10.2025 अनुसार रेणु प्रकाश का अभ्यावेदन अमान्य किया गया है।
अत: वरिष्ठ सचिवों की समिति द्वारा रेणु प्रकाश के अभ्यावेदन को अमान्य किये जाने के फलस्वरूप जिला कार्यकम अधिकारी का प्रभार गजेन्द्र सिंह देव को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोरबा को सौंपते हुए रेणु प्रकाश को नवीन पदस्थापना कार्यालय जिला कोण्डागांव में कार्यभार ग्रहण करने के आज दिनांक 13/10/2025 को अपरान्ह से एकतरफा भारमुक्त किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …