डॉ. पंकज मिश्रा को को मिला आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड- भारत संपर्क

0

डॉ. पंकज मिश्रा को को मिला आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड

कोरबा। लखनऊ उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आयोजित 12वें न्यू नॉर्मल-एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड्स में कोरबा पुरानी बस्ती निवासी प्रोफेसर डॉ. पंकज मिश्रा को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन हायर एजुकेशन 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री मिश्रा ने कोरबा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से स्कूली शिक्षा एवं हरदीबाजार महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के पश्चात कमला नेहरू महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दी। इसके पश्चात इन्होंने क्रिश्चन इंजीनियरिंग कालेज भिलाई, यूपीईइस पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून उत्तराखंड में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य किया। पीएचडी पश्चात डॉक्टरेट की उपाधि लेकर देश के ख्यातिलब्ध विभिन्न विश्वविद्यालयों में इन्होंने सेवाएं दी। वर्तमान में श्री मिश्रा ग्लोकल यूनिवर्सिटी में प्रो.वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा संबंधी मुद्दों विशेषकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर व्याख्यान देने इन्हे विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा आमंत्रित किया जाता है। देश के ख्यातिलब्ध शिक्षविदो में शामिल होकर छत्तीसगढ़ राज्य व कोरबा जिले का मान इन्होंने बढ़ाया है। श्री मिश्रा की माताजी स्व.लीलावती मिश्रा भी कोरबा में व्याख्याता रही हैं, इनके दोनों भाई तारकेश मिश्रा एवं हरीश मिश्रा भी शिक्षकीय कार्य से जुड़े हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क