कल भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा सोमनाथ अतिथि…- भारत संपर्क

बिलासपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा आयोजित 48 वा स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय समारोह किया गया है। इसी तारतम्य में कल 22 मार्च को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अंचल के वरिष्ठ लोक साहित्यकार वा बिलासा कला मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव भी अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डा सोमनाथ यादव की अब तक विभिन्न विषयों पर आधारित खासकर लोकसाहित्य पर 18 से ऊपर किताबें प्रकाशित हो चुकी है। डा सोमनाथ छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति रावत नृत्य, बांसगीत गाथा और लोरिक चंदा पर व्याख्यान देंगे। यह समारोह भोपाल स्थित शैलकला धरोहर सभाकक्ष में आयोजित होगा।
error: Content is protected !!