डॉक्टर सोमनाथ यादव चुने गए इस वर्ष के मूर्खाधिराज, बिलासा…- भारत संपर्क

0
डॉक्टर सोमनाथ यादव चुने गए इस वर्ष के मूर्खाधिराज, बिलासा…- भारत संपर्क

बिलासपुर। होली पर्व में हर साल होलिका दहन की पूर्व संध्या पर हास्य परिहास से भरपूर बिलासा कला मंच द्वारा आयोजित
31 वां मूर्खाधिराज, अभिषेक, फाग गायन और हास्य-व्यंग्य समारोह कल 23 मार्च को राघवेंद्र राव सभा भवन बिलासपुर में श्री प्रेम प्रकाश शर्मा महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की अध्यक्षता में, श्री गौरव शुक्ला कुलसचिव सी वी रामन विश्व विद्यालय के मुख्य आतिथ्य में और श्री आशीष अग्रवाल चेयरमैन रोटरी क्लब बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंच का अभिनव आयोजन मूर्खाधिराज अभिषेक से बिलासा कला मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव को नवाजा गया।
बिलासा कला मंच द्वारा 30 वर्ष से लगातार आयोजित यह आयोजन अंचल की विशिष्ठ पहचान है। बिलासा कला मंच द्वारा बिलासपुर की संस्कृति और संस्कार,भाईचारा कायम रहे इसी उद्देश्य से पारिवारिक वातावरण में यह कार्यक्रम किया जाता है। 31 वां मूर्खाधिराज की पदवी से डा सोमनाथ यादव को नवाजा गया और होली परिधान पहनाकर सम्मानित किया गया,तत्पश्चात उनके व्यक्तिव,कृतित्व पर हास्य परिहास से भरपूर लेखन का वाचन व्यंग्यकार भरत चंदानी ने किया।
इस अवसर पर डा सोमनाथ यादव ने कहा कि 30 वर्ष से लगातार मंच ने नगर के विशिष्ट जनों को मूर्खाधिराज बनाती रही है इस साल मंच के पदाधिकारियों ने मुझे ही मूर्ख बना दिया। डा सोमनाथ ने इस आयोजन के रोचक किस्से सुनाए और हास्य व्यंग से लोगो को खूब हंसाया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि होली पर्व लोगों के दिल मिलाने का होता है।व्यस्ततम समय मे लोगों को कुछ हंसी ठिठोली का अवसर मिलने का काम बिलासा कला मंच द्वारा किया जाता है।मंच बधाई के पात्र हैं।

मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला ने कहा कि अब तो हर व्यक्ति अपने को बुद्धिमान मानता है ऐसे समय मे शहर में कोई एक मूर्ख खोजकर उसे मूर्खाधिराज सम्मान से सम्मानित करना मंच के लिए गौरव की बात है।होली त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिसमें सभी रंग एक हो जाते हैं।
विशिष्ट अतिथि आशीष अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोककला, लोकसंस्कृति को संरक्षित करने का काम बिलासा कला मंच लगातार करते आ रही है।उन्होंने कहा कि अरपा विकास योजना में प्रस्तावित ओपन थियेटर का संचालन बिलासा कला मंच करे इसका मैं पुरजोर समर्थन करता हूँ।
उद्बोधन पश्चात मंच के कलाकार सहदेव कैवट एवम कलाकारों द्वारा होली फाग गायन की प्रस्तुति की तो वही छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार कचरा बोदरा फेम उर्वशी साहू (दुर्ग) और साथी कलाकारों द्वारा हास्य परिहास से लबालब कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष महेश श्रीवास ने किया तथा आभार प्रकट संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने की। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों डॉ सुधाकर बिबे,राजेन्द्र मौर्य, अजय शर्मा,नरेन्द्र कौशिक, डॉ जी डी पटेल,सतीश पांडे,डॉ भगवती प्रसाद चंद्रा,केवलकृष्ण पाठक, दिनेश्वर राव जाधव,यश मिश्रा,अजय तिवारी,महेश भार्गव,विश्वनाथ राव,महेंद्र साहू,मनीष गुप्ता,ओमशंकर लिबर्टी,मनोहरदास मानिकपुरी,बुधराम यादव,द्वारिका दास वैष्णव, सत्येंद्र तिवारी, अश्विनी पांडे,सुनील तिवारी,प्रदीप निरनेजक,उमेंद् यादव,भरत चंदानी,शैलेश कुम्भकार, बालगोविंद अग्रवाल,राजकुमार निर्मलकर,बद्री कैवर्त,दामोदर मिश्रा, चतुर्भुज गुप्ता,देवानंद दुबे, गोपाल यादव सहित नगर की भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क