बीयर पी और नहीं दिए पैसे… बार के मालिक ने बंदूक की नोक पर पीटा | Ujjain d… – भारत संपर्क

0
बीयर पी और नहीं दिए पैसे… बार के मालिक ने बंदूक की नोक पर पीटा | Ujjain d… – भारत संपर्क

युवक की पिटाई
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवर रात से सोशल मीडिया में पिटाई एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बीयर बार के बाहर लात-घूसों से पीटते और घसीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह विवाद मारपीट पर ही खत्म नहीं होता है. मारपीट करने वाला एक व्यक्ति युवक को मारते-मारते उसे पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए भी नजर आ रहा है. पिस्टल दिखाकर युवक संग मारपीट का मामला थाना नीलगंगा क्षेत्र का है.
जहां शांति पैलेस संवाराखेड़ी के पास नागदा बायपास मार्ग पर स्थित बार के परिसर में बीयर के पैसे न देने की बात को लेकर ग्राहक को पीटा गया. बीयर बार चलाने वाले लोग ग्राहक से इतने नाराज थे कि उन्होंने उसकी पिटाई तो की ही साथ ही पिस्टल दिखाकर उसे धमकाने का प्रयास भी किया.
बीच-बचाव करने आए युवक को पीटा
इस दौरान जब बीयर बार चलाने वाले लोगों से युवक को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने बीच-बचाव के लिए आए मोहित की पिटाई कर डाली. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना में बीच बचाव भी किया गया. इसके बावजूद बीच-बचाव करने आए मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें

पुलिस ने 8 के खिलाफ दर्द किया मामला
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरुप्रसाद परासर और नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) दीपिका शिन्दे की टीम जांच कर रही है. थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया ने तत्काल घेराबंदी कर घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग और मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. पुलिस ने अजय उर्फ मोनू तिवारी, विकास सनोटिया, लक्की माली, सोनू माली उर्फ मामा लंगड़ा, प्रिंस, भैया कांगड़ा, विकास बार और राजा पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है.
जिस पर तानी पिस्टल वह हो गया फरार
बताया जाता है कि इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें आरोपी जिस युवक को पीटते और पिस्टल तानकर धमकाते नजर आ रहे हैं. वह युवक इस घटना के बाद मौका मिलते ही भाग गया था. उसके भगाने के बाद आरोपियों ने भी बीच बचाव करने आए मोहित को पीटा और उसी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदमखोर गुलदारों के कब्जे में UP का ये जिला! एक साल में इतनी मौतें, आंकड़े द… – भारत संपर्क| उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण……| समाधान शिविरों में किया जा रहा छत्तीसगढ़ जनमन का वितरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके, इन पांच फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सब पर पड़े… – भारत संपर्क| साई सुदर्शन ने शतक लगाकर GT को दिलाई जीत, मगर कप्तान शुभमन गिल के साथ हो गय… – भारत संपर्क