रोजा इफ्तार के दौरान बिलासपुर जेल में भिड़ा खूंखार अपराधियों…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर केंद्रीय जेल में एक बार फिर से अपराधियों के दो गुटों के बीच मारपीट की खबर है। इस मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जब अस्पताल लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बिलासपुर केंद्रीय जेल में कई खूंखार अपराधी कैद है ,जिनकी आपस में रंजिश है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को रोजा इफ्तार के दौरान ऐसे ही दो गुट आपस में उलझ गए। मोहम्मद आसिफ, मोहसिन खान , अहमद खान, शिबू खान , साहिल आदि आपस में भिड़ गए, जिस वजह से कई लोगों को चोटें आई है।

कुछ दिनों तक तो जेल में ही इनका उपचार किया गया। बाद में मुलाहिजा के लिए इन्हें अस्पताल लाया गया तो मामला उजागर हुआ। उनके बीच किस बात को लेकर मारपीट हुई है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
वैसे यह पहला मामला नहीं है जब बिलासपुर जेल में कैदी आपस में भिड़ गए हैं।
