शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर करोड़ो रुपए की कमाई के सपने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
बिना कुछ खास किये लाखों- करोड़ों कमाने का लालच ऐसा कि लोग अनजान लोगों पर भी भरोसा कर जिंदगी भर की जमा पूंजी उनके हवाले कर देते हैं । जिसका लाभ शातिर ठग उठाते हैं। गुजरात के ठगो ने एक व्यापारी को इसी तरह शीशे में उतारकर उनसे लाखों रुपए निवेश करा लिए। पुलिस ने कठिनाइयों से इन अंतर राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है।
बाकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर भारी मुनाफे का झांसा देकर 42 लाख की ठगी के मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं ।नीचेपारा, धरमजयगढ़, रायगढ़ निवासी आनंद अग्रवाल को स्टॉक मार्केट में स्टॉक लेने और मार्केट मूल्य 3 करोड़ 48 लाख 40 हजार रुपये फायदा होने का झांसा देकर उनसे 41 लाख 65,524 रुपये निवेश करा लिए। साथ ही अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी के लिए फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया। खुद की पहचान छुपा कर यह लोग सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि के माध्यम से लोगों को झांसे में ले रहे थे। इसकी शिकायत हुई तो फिर पुलिस एक छोर पड़कर महेसाणा गुजरात पहुंच गई, जहां आरोपी हितेश भाई पटेल, मनीष पटेल और ठाकोर सचिन कुमार हाथ लगे।

गिरफ्तार आरोपियों की करतूत का खुलासा करते हुए पुलिस ने आम लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है। कहा गया कि परीक्षा में अधिक अंकों से पास कर देने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। इन मामलों में +92 नंबर से फोन आते हैं, जिसे रिसीव न करने की सलाह दी गई है । साथ ही कहा गया कि ऐसे मामलों में ठगे जाने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सहायता मांग सकते हैं ।