ई रिक्शा चालकों को ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा…- भारत संपर्क
ई रिक्शा चालकों को ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी की गई प्रदान
कोरबा। शहरी यातायात में प्रदूषण मुक्त यातायात की उपलब्धता को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ई-रिक्शा चालको के संगठन ई रिक्शा मालिक एवं चालक संघ द्वारा बालको नगर के रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम के माध्यम से सभी ई रिक्शा चालकों को उनके ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे एवं विशिष्ट अतिथि डीके सिंह डीएसपी यातायात,अभिषेक शर्मा प्रबंधक बालको उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संगठन के संरक्षक रवि मैजरवार द्वारा अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के साथ संगठन के कार्य व उसके उद्देश्यों से परिचय कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में शहरी यातायात में दो महिला ई रिक्शा चालक भी कार्य कर रही हैं। उनमें प्रथम अनु यादव जिन्होंने ई रिक्शा का संचालन शुरू किया। उसके पश्चात सोनिया साहू ने भी ई-रिक्शा चालक के रूप में कार्य को चुना। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आशुतोष शर्मा ने इस पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि बालको ने भी अब अपने कई व्यावसायिक वाहनों को ई व्हीकल में परिवर्तित कर लिया है। डीके सिंह ने सभी चालकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनसे यह शपथ दिलाया कि वे कभी भी, किसी भी नशे की हालत में वाहन का संचालन ना करें। हमेशा ड्रेस पहनकर ऑटो का संचालन करें। ताकि ऑटो में चलने वाले यात्रियों को आपके साथ यात्रा करने में सुरक्षा महसूस हो। आशुतोष पांडे ने ई रिक्शा चालकों का मनोबल बढ़ाते हुए यह कहा कि जैसे देश को गुलामी से बाहर निकालने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान था उसी प्रकार आज प्रदूषण रूपी गुलामी से हम सबको बाहर निकालने के लिए आप सब एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आयुक्त ने ई-रिक्शा चालकों की सुविधा हेतु जिले के नगरीय क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन के स्थापना का भरोसा दिलाया। जिससे ई रिक्शा चालकों में काफी उत्साह नजर आया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ई-रिक्शा संघ के संभागीय अध्यक्ष रवि श्रीवास, उपाध्यक्ष शेर बहादुर, जिला अध्यक्ष राजा केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, संगठन सचिव तारण प्रकाश, कोषाध्यक्ष दिनेश मानिकपुरी के साथ ही संघ के सदस्य अनु यादव, सोनिया साहू, सोनचरण साहू, हरिओम चौहान, संतोष सारथी, टीकाराम कुर्रे, रंजीत पटेल, सुरेश, शुभम, जुनैद, विकी, राजू का विशेष योगदान रहा।