चोरी की डीजल लोड बोलरो छोडक़र भागे चालक-परिचालक- भारत संपर्क
चोरी की डीजल लोड बोलरो छोडक़र भागे चालक-परिचालक
कोरबा। जिले की एसईसीएल कोयला खदानों में प्रबंधन और सीआईएसएफ के तमाम उपायों के बावजूद भी डीजल चोरी बदस्तूर जारी है। चोरी का डीजल बाहर निकाल कर खपाया जा रहा है। पुराने चोरों के साथ नए अपने स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की सुबह एसईसीएल दीपका खदान के 7 न. बैरियर में सीआईएसएफ के जवानों ने एक बोलरो वाहन क्रमांक कि 12 बीएन 3241 को 8 गैलन के साथ डीजल पकड़ा है। इन 8 गेलन में लगभग 280 लीटर डीजल भरा होना बताया जा रहा है। सीआईएसएफ की घेराबंदी देख गाड़ी के ड्राइवर-हेल्पर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस जांच में वाहन मालिक के बारे में पता कर इस चोरी में संलिप्त आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सकती है, जिसके बाद कार्यवाही भी निश्चित है।