DU UG Admission 2025: क्या होती है सिम्युलेटेड रैंक! डीयू यूजी दाखिला की तस्वीर…


डीयू प्रशासन यूजी दाखिला के लिए 15 जुलाई को सिम्युलेटेड रैंक जारी करेगा
Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी एडमिशन प्रक्रिया 2025 अपने पीक पर है, जिसके तहत डीयू यूजी दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई रात को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद दाखिला का प्रोसेस शुरू होगा. इसी कड़ी में डीयू दाखिला के लिए पहली लिस्ट जारी करने से पहले सिम्युलेटेड रैंक जारी करेगा. डीयू यूजी दाखिला के घाेषित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को सिम्युलेटेड रैंक जारी की जाएगी. आइए इसी कड़ी में समझते हैं कि सिम्युलेटेड रैंक क्या होती है? क्यों कहा जा रहा है कि सिम्युलेटेड रैंक जारी होने से डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया की तस्वीर साफ हो जाएगी?
क्या होती है सिम्युलेटेड रैंक?
डीयू यूजी दाखिला कटऑफ से पहले जारी होने वाली सिम्युलेटेड रैंक क्या है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए TV9 डिजिटल ने डीयू में एडमिशन डीन प्रो हनीत गांधी से बातचीत की. प्रो गांधी ने बताया कि बीते कुछ सालों से डीयू यूजी दाखिला के लिए पहले सिम्युलेटेड रैंक जारी करता है. उन्होंने बताया कि सिम्युलेटेड रैंक में आवेदन करने वाले छात्रों की क्रमबद्ध रैंकिंग जारी की जाती है, जो बताती है कि दाखिला के लिए आवेदन करने वाले छात्र की रैंकिंग का स्टेट्स क्या है. उन्होंने बताया कि सिम्युलेटेड रैंक दाखिला के लिए फाइनल रैंक नहीं होती है.
सिम्युलेटेड रैंक से क्या दाखिला की तस्वीर साफ होगी ?
डीयू यूजी दाखिला के लिए जारी होने वाली सिम्युलेटेड रैंक को लेकर कहा जाता है कि इससे दाखिला की तस्वीर साफ हो जाती है. इसके पीछे कई कारण हैं. असल में सिम्युलेटेड रैंक एक तरफ जहां आवेदन करने वाले छात्रों की रैंकिंग का स्टेट्स बताती है. तो वहीं इसमें बदलाव की संभावनाएं भी बेहद कम रहती हैं या मामूली बदलाव होता है. ऐसे में इसे दाखिला की तस्वीर साफ करने वाली रैंक माना जाता है.
उदाहरण से समझें तो अगर किसी छात्र को सीयूईटी यूजी में 900 नंबर मिले हैं तो सिम्युलेटेड रैंक में वह अपना स्टेट्स देख सकता है कि उसे किस कॉलेज और कोर्स में एडमिशन मिलेगा. हालांकि पहले राउंड की लिस्ट आने तक इसमें बदलाव होंगे, लेकिन कुल जमा सिम्युलेटेड रैंक 90 फीसदी तक दाखिला की तस्वीर साफ कर देती है.
19 जुलाई को पहली लिस्ट
डीयू यूजी दाखिला 2025 के लिए 19 जुलाई को पहली लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट में जिन छात्रों को सीट आवंटित होंगी यानी जिनका नाम दाखिला सूची में आएगा, उन्हें 19 जुलाई शाम 5 बजे से 21 जुलाई शाम 4.59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी. इसके बाद कॉलेज उनके आवेदन की जांच करेंगे. कॉलेज की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद 23 जून शाम शाम 4.59 बजे तक छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करना होगा.
ये भी पढ़ें:Ambedkar University Admission 2025: DU में न हो एडमिशन तो दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी में कराएं दाखिला, जानें किन-किन कोर्स की होती है पढ़ाई