DU UG Admission: डीयू में यूजी की 71624 Seats… क्यों पहली लिस्ट में 93,166…

0
DU UG Admission: डीयू में यूजी की 71624 Seats… क्यों पहली लिस्ट में 93,166…
DU UG Admission: डीयू में यूजी की 71624 Seats... क्यों पहली लिस्ट में 93,166 सीटें आवंटित? 50 फीसदी से अधिक सीटों पर दाखिला का अनुमान

डीयू यूजी दाखिला के लिए पहली लिस्ट जारी

DU UG Admission First Allotment List: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी एडमिशन 2025 की दौड़ शुरू हो गई है. इसी कड़ी में डीयू ने शनिवार शाम 5 बजे यूजी दाखिला के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसके आधार पर छात्र डीयू के विभिन्न कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे. डीयू प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में यूजी दाखिला के लिए 93,166 सीटों का आवंटन किया है, जबकि डीयू में यूजी की 71624 सीटें ही हैं. आइए जानते हैं कि डीयू ने यूजी की निर्धारित सीटों से अधिक आवंटन क्यों जारी किया है? क्या अब दूसरी लिस्ट नहीं आएगी? क्यों कहा जा रहा है कि पहली लिस्ट से डीयू की 50 फीसदी से अधिक सीटें भरने का अनुमान है?

डीयू में यूजी की सीटें और आवेदन पर एक नजर

डीयू में यूजी की सीटों की बात करें तो 79 से अधिक काेर्सो में 71624 सीटें हैं. इसके बाद डीयू स्पोर्ट्स कोटे से 1300 से अधिक सीटें और ECA कोटे से 2300 से अधिक सीटों पर दाखिला देता है. वहीं सिंगल गर्ल चाइल्ड समेत कोटे की सुपरन्यूमेरी सीट को मिलाकर डीयू यूजी की 84000 से अधिक सीटों पर दाखिला देता है. हालांकि सीयूईटी यूजी पर आधारित लिस्ट के आधार पर 71624 सीटों पर ही दाखिला दिया जाता है. इस बार इन सीटों पर दाखिला के लिए 2.39 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.

पहली लिस्ट में 93,166 सीटें आंवटित

डीयू ने यूजी दाखिला के लिए शनिवार को पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में सामान्य, ओबीसी, ईब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सिख अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, सिंगल गर्ल चाइल्ड, ऑर्फन कैटेगरी में कुल 93,166 सीटें आंवटित की हैं, जिसमें से सिंगल गर्ल चाइल्ड कोट से 1325 सीटें आवंटित की गई हैं तो वहीं ऑर्फन कोटे से 259 सीटें आवंटित की गई हैं.

71624 सीटों की तुलना में 93,166 आवंटन का क्या गणित ?

डीयू में राउंड आधारित लिस्ट से 71,624 सीटों पर दाखिला होना है. अभी तक डीयू ने दो रांउड की लिस्ट जारी करने का कार्यक्रम घोषित किया है. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार भी दाखिला के लिए 4 राउंड की लिस्ट आएंगी, लेकिन पहली लिस्ट में ही निर्धारित सीटों के अनुपात में लगभग 22 हजार अधिक सीटें आवंटित की हैं. यानी लगभग 71 हजार सीटों पर 93 सीटें आंवटित की हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब दूसरी लिस्ट नहीं आएगी?

इस सवाल को जवाब समझने के लिए डीयू दाखिला प्रक्रिया का समझना होगा. असल में डीयू यूजी दाखिला के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया में छात्रों को कोर्स और कॉलेज चुनने का विकल्प मिलता है. अमूमन छात्र दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए अधिक से अधिक सीटों का विकल्प भरते हैं.

उदाहरण से समझें तो एक छात्र एक साथ 10 कोर्स की वरीयता भरता है. मान लिया जाए कि पहली लिस्ट में इसी छात्र को पांच सीटें आवंटित हुई हैं. अब दाखिला प्रक्रिया के नियम के अनुसार इस छात्र को एक सीट पर दाखिला सुनिश्चित करवाना होगा. इसके लिए उसे सीट फ्रीज करानी होगी. अगर वह दूसरी लिस्ट में दाखिला चाहता है तो उसे सीट अपग्रेड का विकल्प चुनना होगा. यानी इस छात्र को आवंटित हुई 4 सीटें खाली रह जाएंगी. इसी तरह पहली लिस्ट में कई छात्रों को कई कोर्स में दाखिला आवंटित हुआ है. इसी वजह से पहली लिस्ट में ही कुल 71,624 की सीटों की तुलना में 93,166 सीटों का आवंटन हुआ है.

पहली लिस्ट से 50 फीसदी से अधिक सीटों पर दाखिला

डीयू ने पहली लिस्ट में कुल 71,624 सीटों के अनुपात में 93,166 सीटों का आवंटन किया है. बेशक एक छात्र को कई कोर्सों में सीटें आंवटित हुई हैं, लेकिन ये माना जा रहा है कि पहली लिस्ट के आधार पर डीयू में यूजी की 50 फीसदी से अधिक सीटें भर जाएंगी. मसलन, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि पहली लिस्ट के आधार पर नार्थ कैंपस में स्थित कॉलेजाें समेत कई कॉलेजों में आधे से अधिक सीटें भर जाएंगी. पहली लिस्ट के आधार पर 40 हजार से अधिक सीटें भरने का अनुमान हैं.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission First Allotment List: डीयू यूजी पहली लिस्ट से दाखिला का प्लान पहले सीट फ्रीज-अपग्रेड-एक्सेप्ट से जुड़े नियम जान लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क| लालू यादव Vs नीतीश कुमार… बिहार के जंगलराज में कौन किस पर भारी?