*वन विभाग की लापरवाही से हुआ डिपू बगीचा मे हादसा, मधु मक्खी के छत्तो को…- भारत संपर्क

0
*वन विभाग की लापरवाही से हुआ डिपू बगीचा मे हादसा, मधु मक्खी के छत्तो को…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। मंगलवार को सरहुल पूजा के दौरान डिपु बगीचा मे श्रद्धांलुओं पर हुए मधु मक्खीयों के हमले की घटना को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. मिडिया को दिए गए बयान मे एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया है कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पेड़ो मे मौजूद मधु मक्खी के छत्तो को हटाने के लिए वन विभाग को तीन दिन पहले ही पत्र लिखा था. लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. वन विभाग की इस चूक को ही घटना का कारण माना जा रहा है. सीएम की सुरक्षा से जुडा हुआ मामला होने के कारण इस चूक को गंभीर माना जा रहा है. उल्लेखनीय है सरहुल सरना पूजा समिति द्वारा आयोजित सरहुल पूजा मे शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कार्यक्रम पहले से तय था. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को रायपुर से हेलीकाप्टर से जशपुर पहुंचने के बाद सीधे डिपु बगीचा पहुंचना था. सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारी यह सोच के परेशान हो रहे कि मधु मक्खीयों का हमला, सीएम के पहुंचने के बाद होता तो क्या स्थिति बनती? एसपी के बयान के बाद, सीएम सुरक्षा मे हुई चूक के इस गंभीर मामले की जाँच की मांग उठने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क