सडक़ हादसे में घायल डंपर ऑपरेटर की मौत- भारत संपर्क
सडक़ हादसे में घायल डंपर ऑपरेटर की मौत
कोरबा। सडक़ हादसे में घायल खदान कर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डंपर ऑपरेटर के पद पदस्थ देवेश गबेल पिता स्व विजय गबेल की सोमवार की सुबह मौत की खबर आई। बताया जा रहा है कि देवेश कोरबा के पंप हाउस में रहते थे,वहीं से कुसमुंडा खदान ड्यूटी आना जाना करते थे। बीते दिन सडक़ दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।