जमीन सीमांकन के दौरान दूसरे पक्ष ने पहुंचकर पटवारी और कोटवार…- भारत संपर्क

0
जमीन सीमांकन के दौरान दूसरे पक्ष ने पहुंचकर पटवारी और कोटवार…- भारत संपर्क




जमीन सीमांकन के दौरान दूसरे पक्ष ने पहुंचकर पटवारी और कोटवार के साथ की जमकर मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर चार लोगों की गिरफ्तारी – S Bharat News























जमीन सीमांकन के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पटवारी और अन्य शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोटा तहसील के गांव सेमरिया के पटवारी तरुण कुमार साहू तहसीलदार कोटा के निर्देश में करका निवासी भगवान सिंह के ग्राम सेमरिया स्थित जमीन के मौका निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ कोटवार और आवेदक मौजूद थे। इसी दौरान सेमरिया निवासी रामकुमार, आरती, रामकुमार का साडू महेश गिरी, बड़ा साला भागवत चतुर्वेदी भी वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। जब पटवारी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो यह लोग तेरे जैसे कई पटवारी आए और गए कहकर उसका कालर पड़कर उसके साथ मारपीट की। जब सीमांकन स्थगित कर कोटवार अपने वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 9988 में बैठकर वापस जाने लगे तो इन लोगों ने उनके वाहन का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया। इस दौरान इन लोगों ने पटवारी का मोबाइल और कार की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं इन लोगों ने शासकीय कर्मचारियों को झूठे केस में फंसने की भी धमकी ,दी साथ ही कहा कि रास्ते में कहीं दिखे तो काट कर फेंक देंगे ।जमीन सीमांकन के दौरान इस घटना के बाद शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने रामकुमार अनंत, आरती अनंत, भागवत चतुर्वेदी, महेश गिरी को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज हुआ है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क