तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क

0
तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क

तुर्की में सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थीं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. तुर्की की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने बताया कि किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था.

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. तुर्की प्रमुख दरारों के शीर्ष पर स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

अगस्त से लग रहे भूकंप के झटके

बता दें कि तुर्की दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो अक्सर भूकंप से प्रभावित होते हैं. बीते अगस्त में उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से इस क्षेत्र में छोटे-छोटे झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं.

देशवासियों की सलामती की दुआ

सितंबर में तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बालिकेसिर के सिंदिरगी क्षेत्र में आया भूकंप 7.72 किलोमीटर (4.8 मील) की गहराई में था. वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगान ने एक बयान जारी कर देशवासियों की सलामती की दुआ की थी. वहीं देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल समेत कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. आ

2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप

2023 में, 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की में 53,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली और 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया. पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6,000 और लोग मारे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क