Google storage बढ़ाने का आसान तरीका, पैसे नहीं करने पड़ेंगे खर्च – भारत संपर्क

0
Google storage बढ़ाने का आसान तरीका, पैसे नहीं करने पड़ेंगे खर्च – भारत संपर्क

कई लोग फोन में स्टोरेज की परेशानी आते ही फोन बदलने या स्टोरेज खरीदने का फैसला ले लेते हैं. लेकिन स्टोरेज के वजह से फोन बदलने का फैसला गलत है, स्टोरेज खरीदने से पहले आपको अपने फोन कुछ सेटिंग करनी चाहिए. इससे आपके फोन में काफी स्पेस क्रिएट हो सकता है और आपको नई फोटो-वीडियो के लिए जगह मिल जाती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने फोन में बिना जरूरत की डेटा डिलीट करना है, गूगल ड्राइव में स्टोरेज क्लीन करना है.

ऐसे होगा स्टोरेज खाली

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में क्रोम पर जाएं, इसके बाद सर्चबार में photos.Google.com लिख कर सर्च करें. यहां पर आपका गूगल ड्राइव अकाउंट ओपन हो जाएगा. आप अपना अकाउंट लॉगइन भी कर सकते हैं और पहले से लॉगइन है तो नीचे स्क्रॉल करें.
  • नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको स्टोरेज का ऑप्शन शो होगा. स्टोरेज के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो रिकवर स्टोरेज का ऑप्शन शो होगा.
  • इस पर क्लिक करें और लर्न मोर पर टैप करें, इसके बाद नई स्लाइड खुल जाएगी, यहां पर आपको आई अंडरस्टैंड वाले मैसेज पर टिक करना है और कंप्रेस एग्जिस्टिंग फोटोज एंड वीडियो पर क्लिक करें. ये करते ही आपके फोन में मौजूद सभी फोटो-वीडियो कंप्रेस हो जाएंगी और कम स्पेस लेंगी.

Free Up Space सेक्शन में जाएं

एंड्रॉइड यूजर हैं तो आपको इसमें Free Up Space का फीचर ऑप्शन मिलता है. जब फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है तो सबसे पहले आपको फ्री अप स्पेस में जाकर स्टोरेज क्रिएट करना चाहिए. यहां पर आपको अनयूज्ड ऐप्स शो हो जाएंगे जिन्हें आप यूज नहीं करते हैं केवल फोन का स्टोरेज घेर रहे हैं उन्हें डिलीट करें.

स्टोरेज क्लीन करें

अपने फोन की सेटिंग में जाएं और स्टोरेज खोलें, यहां अलग-अलग कैटेगरी में शो हो रही अनवांटेड फाइल्स, गाने, वीडियो को डिलीट कर दें. जिन वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देते हैं तो उन्हें अपने फोन से हटा स्कते हैं, सोशल मीडिया पर वो हमेशा सेव रहती ही हैं.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा डुप्लीकेट फाइल्स चेक करें और उन्हें भी डिलीट कर दें. एक बार अपने डिलीटेड सेक्शन या बिन में जाएं और वो सब भी हटा दें जो आप डिलीट कर चुके हैं लेकिन फोन में स्टोरेज खा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क