Election Booth Slip Download: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप, ये है… – भारत संपर्क

0
Election Booth Slip Download: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप, ये है… – भारत संपर्क
Election Booth Slip Download: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप, ये है प्रोसेस

Voter Slip Online DownloadImage Credit source: News9 /Freepik

How to Download Election Booth Slip: बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन नवंबर में चुनाव की उम्मीद है. वोट देने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है, पहला तो आपका वोटर आईडी कार्ड और दूसरी वोटर स्लिप. चुनाव से ठीक पहले घर पर Voter Slip आ जाती है लेकिन अगर आपकी किसी कारण से आपको वोटर स्लिप नहीं मिल पाती है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आज आपको कुछ आसान स्टेप्स में समझाएंगे कि आप घर बैठे किस तरह से ऑनलाइन वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं?

Voter Slip Online Download: ये है तरीका

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद साइट के होमपेज पर आप लोगों को राइट साइड में दिख रहे E-EPIC Download ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको वोटर आईडी से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना होगा, नंबर डालने के बाद कैप्चा भरें और लॉग-इन पर क्लिक करें.

Voter Slip

(फोटो- voters.eci.gov.in)

जैसे ही आप लॉग-इन पर क्लिक करेंगे आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर आप अकाउंट लॉग-इन करें. अकाउंट लॉग-इन होने के बाद आपसे वोटर आईडी कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर सर्च करेंगे आपको सेंड ओटीपी के जरिए डिटेल को वेरिफाई करना होगा.

Voter Slip Download

(फोटो- voters.eci.gov.in)

ओटीपी डालकर जैसे ही आप अपनी डिटेल को वेरिफाई करेंगे आप लोगों को वोटर स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा, आपको बस डाउनलोड ऑप्शन पर टैप करना है. डाउनलोड पर क्लिक करते ही वोटर स्लिप डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप प्रिंट करवाकर साथ ले जा सकते हैं.

What is Voter Slip

वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से पहले जारी किए जाने वाली एक जरूरी स्लिप है जिसमें मतदाता का नाम, उम्र, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र की जानकारी, जैसे कमरा संख्या, स्थान, समय और दिनांक जैसी जानकारी दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…| मुख्यमंत्री श्री साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी…- भारत संपर्क| Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का… – भारत संपर्क| देश की अर्थव्यवस्था में जिंदल स्टील का अहम योगदान : नवीन जिंदल – भारत संपर्क न्यूज़ …