चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया… अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला – भारत संपर्क

0
चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया… अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला – भारत संपर्क

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी वोटिंग के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया. लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “बूथ एजेंट मजबूत बनाएं, फर्जी वोट न पड़ने दें, वोट कटने से बचाना है, और वोट की कड़ी निगरानी करनी है.”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और बीजेपी की कथित ‘चुनावी साजिशों’ को नाकाम करने की अपील की.बीजेपी पर फर्जी आधार कार्ड का आरोपअखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि मतदान के दिन बीजेपी प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी आधार कार्ड बनवाती है और इनके जरिए वोट डलवाती है. उन्होंने विशेष रूप से महोबा का जिक्र करते हुए कहा, “महोबा में एक ही घर में 4 हजार से अधिक वोट बने हुए हैं. यह कैसे संभव है? बीजेपी ने चुनाव आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है.”

उन्होंने SAR प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए, जिसे उन्होंने मतदाता सूची में हेरफेर का जरिया बताया. अखिलेश ने कहा, “बीजेपी इस प्रक्रिया के जरिए अपने पक्ष में मतदाता जोड़ रही है और असली मतदाताओं को हटा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को वोट बनवाने से लेकर गिनती तक हर कदम पर सतर्क रहना होगा.
वोट चोरी से लोकतंत्र पर खतरा
अखिलेश ने चेतावनी दी कि अगर ‘वोट चोरी’ का सिलसिला जारी रहा, तो भारत में नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं, जहां हाल ही में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्षता सुनिश्चित करे, लेकिन बीजेपी ने इसे अपने इशारों पर नचाना शुरू कर दिया है. अगर यह नहीं रुका, तो जनता सड़कों पर उतरेगी.”

उन्होंने अयोध्या और गोरखपुर के चुनावों का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां बाहरी लोगों को लाकर वोट डलवाए गए. अखिलेश ने कहा, “हमारी शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी ने प्रशासन का सहारा लेकर हमारे वोट अपने पाले में डलवा लिए.”
अखिलेश ने बीजेपी पर भू-माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेता और उनके संगी-साथी सरकारी जमीनों, तालाबों और गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम की धरती पर भी इन्होंने शर्म नहीं की.” उन्होंने गोरखपुर और वाराणसी में भी जमीनों को लेकर ‘गोरखधंधा’ चलने का दावा किया.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अपराध और डिजिटल गिरफ्तारियां बढ़ रही हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं, और बीजेपी के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है.”
अखिलेश ने अपनी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया. उन्होंने गाजियाबाद में सिंगला एलिवेटेड सिक्स-लेन रोड, नोएडा में गंगा जल परियोजना, और लखनऊ में बुनकरों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया, “हमारी सरकार में छात्रों को लैपटॉप दिए गए, जो आज भी चल रहे हैं. बीजेपी के 9 साल के शासन में ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना.”
भाजपा ने अखिलेश पर किया पलटवार
‘2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को जीत का ‘गुरु मंत्र’ दिया. उन्होंने कहा, “हम बिना सर्वे के उम्मीदवार घोषित नहीं करेंगे. केवल जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की निगरानी करने, फर्जी वोटिंग को रोकने, और वोटों की गिनती तक सतर्क रहने को कहा.
बीजेपी ने अखिलेश के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘राजनीतिक बयानबाजी’ करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी हार की आशंका से बौखलाए हुए हैं. बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scholarship: यूरोप के इस देश से करें हायर एजुकेशन, ट्यूशन फीस माफ, भारतीय…| Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल| Ajey: The Untold Story of a Yogi: इन देशों में बैन हुई सीएम योगी की बायोपिक,… – भारत संपर्क| PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच रद्द हो गया क्या? एशियन क्रिकेट काउंसि… – भारत संपर्क| चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया… अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला – भारत संपर्क