नवपदस्थ अधीक्षण अभियंता से बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने की…- भारत संपर्क
नवपदस्थ अधीक्षण अभियंता से बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने की मुलाकात
कोरबा। वृत्त कार्यालय में नवपदस्थ अधीक्षण अभियंता बी के सरकार से छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों मुलाकात की। सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वृत्त सचिव यशवन्त राठौर ने संघ के सदस्यों का परिचय कराया तथा आपसी समन्वय से संगठन को सहयोग प्रदान करने की बात रखी।प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ ने अधीक्षण अभियंता को हैंडबिल देकर महासंघ के सुचारू रूप से जारी आंदोलन के संबंध में अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा की।इसके पश्चात सभी सदस्यों को राष्ट्रीय श्रम दिवस के बारे में अवगत कराते हुए भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के विचारों से अभिभूत होकर आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हनुमान मंदिर विद्युत परिसर कार्यालय में मारुति विद्युत सेवा समिति के तत्वावधान में श्री विश्वकर्मा बाबा का पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, वृत्त के अध्यक्ष सलिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष गजेन्द्र कौशिक, महिला प्रतिनिधि रंजनी ओगरे, रामबाई मर्सकोले, प्रचार सचिव सतीश साहू, जयंत देवांगन, विशाल सिंह, देवानंद बढ़ई, हरिश राठौर, बसंत पटेल ,उदय भानू ,सूरज दास उपस्थित रहे।