*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम टुकूपानी में पुनः बहाल हुई बिजली…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम टुकूपानी में पुनः बहाल हुई बिजली…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 10 जून 2025/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम टुकूपानी में विद्युत सप्लाई पुनः प्रारंभ हो गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली है। विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रति आभार व्यक्त किया।
तहसील कुनकुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुकूपानी के मंगल भवन के पास वाला ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराने के साथ ही बताया कि उनका गांव हाथी विचरण क्षेत्र में आता है, साथ ही जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने इसके जल्द समाधान की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल पर विद्युत विभाग के द्वारा वहां पर ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसमस्या का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …