बिजली कर्मियों की बल्ले बल्ले, मिलेगा 12 हजार रुपए बोनस- भारत संपर्क
बिजली कर्मियों की बल्ले बल्ले, मिलेगा 12 हजार रुपए बोनस
कोरबा। बिजली कंपनी में दिवाली से पहले मिलने वाले बोनस का रास्ता साफ हो गया है। इस बार कंपनी अपने कर्मचारियों को 12 हजार रुपए तक बोनस देगी। ठेका मजदूरों को बोनस एक्ट के प्रावधानों के तहत उनके मूल वेतन का 8.33 राशि लगभग 7 हजार रुपए बोनस प्राप्त होगा।इसकी घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में की। घोषणा का लाभ बिजली कंपनी में काम करने वाले लगभग 15 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के साथ-साथ वितरण और पारेषण के अलावा अन्य दो कंपनियों में लगभग 15 हजार अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें लगभग 11 हजार कर्मचारी और शेष अधिकारी हैं। हर साल कंपनी दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को बोनस का भुगतान करती है। बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों के बोनस राशि को लेकर घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस राशि का भुगतान दीपावली से पूर्व कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुयमंत्री ने कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है। विद्युत कर्मियों से बढक़र रोशनी बांटने वाला कोई नहीं है। सीएम की घोषणा का लाभ कोरबा में बिजली उत्पादन, वितरण और पारेषण कंपनी में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा अन्य कंपनियों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को भी सरकार बोनस राशि देगी। इस बार भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ ने मजदूरों के लिए 25 हजार रुपए बोनस की मांग की थी। इसके लिए पूर्व में बीएमएस की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया गया था मगर सरकार ने मजदूरों के लिए अधिकतम 12-12 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने पीएम सूर्य घर योजना की तारीफ करते हुए कहा कि योजना के जरिए लोग 300 यूनिट बिजली का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश सरकार ने 5 लाख घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं।