हाथी प्रभावित परिवारों को एक सप्ताह में मिले मुआवजा राशि:…- भारत संपर्क

0

हाथी प्रभावित परिवारों को एक सप्ताह में मिले मुआवजा राशि: सांसद ज्योत्सना

कोरबा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत 25 अगस्त रविवार को कटघोरा विधानसभा के ग्राम खैरभवना व रामपुर विधानसभा के ग्राम तरदा, कनकी, केरवादवारी व कोरबा विधानसभा के बालको प्रवास पर रही। ग्राम खैरभवना में ग्रामीण पटेत राम चौहान के निवास पहुंच कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। गत दिनो श्री चौहान की माता को हाथी ने कुचल कर मार दिया था।
सांसद श्रीमती महंत ने प्रभावित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली और वन विभाग को एक सप्ताह में मुआवजा व सहायता राशि हाथी प्रभावित परिवार उपलब्ध कराने के निर्देश डीएफओ कटघोरा को दिया। वही ग्रामीणों ने अपनी बातें सांसद के समक्ष रखी। इस दौरान पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परसाई, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, सूरज महंत,पोषक दास महंत, किरण चौरसिया, ग्राम खैरभवना में दिलहरण सारथी, सरपंच कमला बाई, रमेश कंवर, खुमान सिंह कंवर, शिव प्रताप कंवर, शिव चरण राठौर, गीता कंवर उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुनानक देव जी ने दिया समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिलासपुर में भी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु…- भारत संपर्क| आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क