पड़ोसी जिले से पहुंचे हाथी ने मवेशी को मार डाला, कई किसानों…- भारत संपर्क
पड़ोसी जिले से पहुंचे हाथी ने मवेशी को मार डाला, कई किसानों की धान की फसल को किया चौपट
कोरबा। कटघोरा के बाद अब कोरबा वनमंडल में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। यहां कोरबा व करतला रेंज में दो अलग-अलग समूहों में हाथी गेरांव तथा घोटमार जंगल में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के के दोनों दल ने यहां उत्पात मचाते हुए बड़ी मात्रा में धान की फसल को चौपट कर दिया। वहीं रायगढ़ जिले के छाल रेंज से एक दंतैल हाथी अचानक करतला रेंज के नोनदरहा गांव में धमका और यहां के निवासी निरंजन प्रसाद कंवर नामक ग्रामीण के बैल पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण ने अपने बैल को पुरानाडीह टिकरा नामक स्थान पर बांध रखा था, जो नोनदरहा जंगल के कक्ष क्रमांक पीएफ-1154 से लगा हुआ था। एक हाथी रात ढाई बजे के लगभग वहां पहुंचा और बैल पर हमला करने के साथ सूंड व पैर से कुचलकर तथा घसीटकर मार डाला। बैल के मालिक को सुबह जानकारी होने पर उसने वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन अमला सुबह मौके पर पहुंचा पंचनामा की कार्यवाही की और पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृत देह को मवेशी के मालिक को सौंप दिया। दंतैल हाथी यहां मवेशी को मौत के घाट उतारने के बाद सुबह होने से पहले वापस छाल रेंज के महराजगंज परिसर की ओर लौट गया। इस बीच कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के सेमरहा क्षेत्र में विचरणरत 54 हाथियों का दल बीती रात सेमरहा व गाड़ागोड़ा में 10 ग्रामीणों की फसल को रौंदने के बाद बनिया गांव के खडिय़ापारा पहुंच गया। हाथियों का दल वर्तमान में इसी स्थान पर है जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है।
![]()
