हाथी ने सूंड से उठाई पर्यटकों से भरी गाड़ी, गजराज का ये वीडियो पक्का डरा देगा |…

0
हाथी ने सूंड से उठाई पर्यटकों से भरी गाड़ी, गजराज का ये वीडियो पक्का डरा देगा |…
हाथी ने सूंड से उठाई पर्यटकों से भरी गाड़ी, गजराज का ये वीडियो पक्का डरा देगा

हाथी का हैरान कर देने वाला वीडियो Image Credit source: Twitter

सोशल मीडिया पर हाथियों (Elephants) की समझदारी और उनके गुस्से के वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर शेयर किया जाता है. इन्हें देखने के बाद कई बार जहां मजा आता है तो वहीं कई बार हम लोगों के हाथ ऐसे वीडियो भी लग जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

जंगल के भीतर जब कभी शांत जानवरों की बात होती है तो जहन में सबसे पहला नाम हाथी का ही आता है, लेकिन इस जीव का गुस्सा काफी ज्यादा खतरनाक है. अगर इसे गुस्सा आ जाए तो ये जंगल के राजा शेर को भी चारों खाने चित्त कर देता है. यही कारण है कि जंगल में मौजूद बिग कैट्स भी इनसे बराबर दूरी बनाकर रखते हैं. सीधे शब्दों में अगर कहें तो ये जीव अपने एरिया में किसी भी दखलअंदाजी बर्दाशत नहीं करता, लेकिन हम इंसानों ये बात समझ नहीं आती. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी ने जंगल के भीतर बड़ी गाड़ी को गिराने की कोशिश करता है. हालांकि पहली बार में वो जब कामयाब नहीं मिली तो उसने दोबारा कोशिश की लेकिन ये सब देखकर वाहन में बैठे लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं और तभी एक पल के लिए हाथी वाहन को छोड़ देता है और आखिर में होता ये है कि वाहन क्षेत्र से पीछे हट जाती है और दुर्धटना हो जाती है.

इस वीडियो में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ हाथी की ताकत वाकई जबरदस्त है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इसने तो भइया गाड़ी को फुटबॉल बना दिया.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क