बालको क्षेत्र में बनी हुई हैं हाथी की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट…- भारत संपर्क
बालको क्षेत्र में बनी हुई हैं हाथी की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट मोड पर, की जा रही निगरानी
कोरबा। कोरबा वन मंडल के बालको वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। शनिवार को अजगरबहार एवं माखुरपानी क्षेत्र में हाथी का आतंक देखा गया था। मार्ग को क्रॉस कर चुईया-भटगांव एवं परसाखोला क्षेत्र में दंतैल हाथी पहुंचा है। जो आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रेंजर जयंत सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर आसपास के गांव के ग्रामीणों से जंगल ना जाने को लेकर अपील की। गांव में मुनादी कराई जा रही है जिससे लोग सावधान एवं सतर्क रहे। बालको वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी के पहुंच जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। दंतैल हाथी ने पहाड़ी कोरवा 75 वर्ष की वृद्धा महिला सहित दो बैल को मौत घाट उतार दिया था, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं। दंतैल हाथी आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिसे देखते हुए बालको वन क्षेत्र रेंजर जयंत सरकार ने चुईया,अजगरबहार से सतरेंगा जाने वाली मार्ग को बंद कर आम लोगों से अपील की है कि लोग जंगल जाने से बचें। वन अमला एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दंतैल हाथी को पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई हैं और आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने वन विभाग से दंतैल हाथी को पकडऩे की मांग की है। उन्होंने कहा कि दंतैल हाथी के हमले से कई लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और दंतैल हाथी के दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। साथ ही वन विभाग ने दंतैल हाथी को पकडऩे के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।